Ghaziabad News: रेलवे इंक्वायरी सुपरवाइजर के फ्लैट में लाखों की चोरी, बालकनी में मिले जूतों के निशान
Ghaziabad News उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गौड़ सिद्धार्थम सोसायटी में चोरों ने रेलवे विभाग में इंक्वायरी सुपरवाइजर महिला के फ्लैट से लाखों की चोरी की है। फ्लैट के बाहर बालकनी में चोरों के जूतों के निशान देखें गए हैं।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। विजयनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार स्थित गौड़ सिद्धार्थम सोसायटी में चोरों ने रेलवे विभाग में इंक्वायरी सुपरवाइजर महिला के फ्लैट में घुसकर लाखों कीमत के जेवर व 30 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। फ्लैट के बाहर बालकनी में चोरों के जूतों के निशान मिले हैं।
पीड़िता ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गौड़ सिद्धार्थम सोसायटी की रहने वाली अनीता जौहरी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन में इंक्वायरी सुपरवाइजर हैं। उनका कहना है कि पांच सितंबर को सुबह वह व उनके दोनों बेटे हिमांशु व अनुभव अपने-अपने काम पर चले गए थे।
बालकनी के जरिये रसोई में घुसे
इस बीच चोरों ने बराबर के खाली पड़े फ्लैट का ताला तोड़ा और बालकनी के माध्यम से उनकी रसोई में घुसे। चोरों ने अलमारी में रखे करीब छह लाख कीमत के जेवर व 30 हजार रुपये चोरी कर लिए। दोपहर के समय वह वापस लौटी तो सामान बिखरा हुआ देखकर चोरी का पता चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
बालकनी में चोरों के जूतों के निशान मिले हैं। उन्होंने फोटो खींचकर पुलिस को सौंपे हैं। विजयनगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।