Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad RapidX: नवरात्रि में PM मोदी का देश को तोहफा, 'नमो भारत' ट्रेन भरेगी रफ्तार; यहां जानें भाषण की 10 बड़ी बातें

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 05:04 PM (IST)

    PM Modi Rapidx Metro Inauguration Speech गाजियाबाद में देश की पहली नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उत्तर प्रदेश में विकास को रफ्तार दे दी है। पीएम मोदी ने रैपिडएक्स ट्रेन में सफर भी किया। रैपिडएक्स को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने सभा को भी संबोधित किया जिसमें उन्होंने कई जरूरी और बड़ी बातें कही।

    Hero Image
    गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उत्तर प्रदेश में विकास को रफ्तार दे दी है। फोटो- ANI

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi Rapidx Metro Inauguration Speech: गाजियाबाद में देश की पहली नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उत्तर प्रदेश में विकास को रफ्तार दे दी है। पीएम मोदी ने रैपिडएक्स ट्रेन में सफर भी किया। रैपिडएक्स को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने सभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कई जरूरी और बड़ी बातें कही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    1. PM Modi ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे यहां नवरात्र में शुभ कार्य करने की परंपरा है। नमो भारत ट्रेन में ज्यादातर स्टाफ महिला है। 
    2. PM Modi ने अपने संबोधन में कहा, ''21वीं सदी का हमारा भारत हर क्षेत्र में प्रगति की नई गाथा लिख रहा। आज का भारत एशियन गेम्स में 100 से ज्यादा मेडल जीतकर दिखाता है।''
    3. पीएम ने आगे कहा, ''जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं। इसका मेरठ वाला हिस्सा 1-1.5 साल के बाद पूरा होगा, उस समय भी मैं आपकी सेवा में मौजूद रहूंगा।''
    4. पीएम बोले, ''अभी मुझे इस आधुनिक ट्रेन से यात्रा का भी अनुभव प्राप्त हुआ है। मैंने तो बचपन रेलवे प्लेटफॉर्म पर बिताया है और आज रेलवे का ये नया रूप मुझे सबसे ज्यादा आनंदित करता है।''
    5. पीएम ने अपने संबोधन में कहा, ''यह भारतीय रेल के कायाकल्प का दशक है। आप लोगों को पूरी रेल बदली हुई आएगी, मुझे छोटे सपने व मरते-मरते चलने आदत नहीं है।''
    6. पीएम मोदी ने कहा, ''रेलवे जल्द ही 100 प्रतिशत बिजली करण होगा। इसके पहले वन्देभारत, अम्रत भारत नमो भारत की त्रिवेणी नए भारत की प्रतीक बनेगी। यातयात के माध्यमों को जोड़ा जा रहा है। नमो भारत मे भी इसका ख्याल रखा गया है कि स्टेशनों पर बस अड्डा मेट्रो व रेलवे स्टेशनों को जोड़ती है।''
    7. पीएम मोदी बोले, ''सार्वजनिक यातायात पर जितना खर्च हो रहा है कभी नहीं हुआ। हम जल, थल और नभ में काम कर रहे हैं। सबसे बड़ा वाटरवोट टर्मिनल काशी से बन रहा है।''
    8. पीएम ने कहा, ''21वीं सदी का हमारा भारत आज हर क्षेत्र में प्रगति की नई गाथा लिख रहा है। आज का भारत चंद्रयान को चंद्रमा पर उतारकर दुनिया में छाया हुआ है। आज का भारत G20 का इतना शानदार आयोजन करके दुनिया के लिए आकर्षण, उत्सुकता और दुनिया का भारत के साथ जुड़ने का एक नया अवसर बन गया है।''
    9. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ''प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बसों का नेटवर्क तैयार हो रहा है। प्रेदश को 10 करोड़ दिया जा रहा है। दिल्ली में 800 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक बसें शुरू हो गईं हैं।''
    10. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''कृषि उत्पादों पर 2014 में गेंहू एमएसपी 1400 था। अब दो हजार के पार है और मसूर की दाल का रेट को दो गुना हो गया है।''

     यह भी पढ़ें- Namo Bharat Train: इंतजार हुआ खत्म, कल से RapidX की सवारी कर सकेगी जनता, ये हैं खासियतें

    यह भी पढ़ें- Namo Bharat Train: PM Modi ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों संग किया सफर, 'मोदी आया रे विकास लाया रे' के लगे नारे Photos Videos