Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namo Bharat Train: इंतजार हुआ खत्म, कल से RapidX की सवारी कर सकेगी जनता, ये हैं खासियतें

    By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 02:56 PM (IST)

    जिस रैपिड रेल (RRTS) के शुरू होने का लंबे समय से गाजियाबाद समेत पूरे यूपी के लोग इंतजार कर रहे थे वह आज खत्म हो गया। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो भारत ट्रेन जिसे रैपिडएक्स नाम से भी जाना जाता है का उद्घाटन कर दिया है। 21 अक्टूबर से आम यात्रियों के लिए यह सेवा शुरू हो जाएगी।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्रधानमंत्री Narendra Modi ने आज बहुप्रतीक्षित Namo Bharat ट्रेन यानी RapidX को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। इसके साथ ही दिल्ली से लेकर मेरठ तक जिस ट्रेन का इंतजार हो रहा है, उसके पहले चरण की शुरुआत आज हो गई, जिसका फायदा 21 अक्टूबर से यात्री उठाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 साल पहले जिस परियोजना का सपना देखा गया था, वह आज साकार हो गया है। कुल आठ कॉरिडोर वाली आरआरटीएस परियोजना के पहले चरण के पहले भाग का आगाज आज हो गया। नीचे पढ़ें क्या है इस ट्रेन की खासियत, जिसे लेकर हर कोई उत्साहित है...

    डिटेल में पढ़ें Rapidx की खासियतें

    1. प्रत्येक रैपिडएक्स ट्रेन में छह कोच होंगे, एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होगा।
    2. रैपिडएक्स ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटा, ट्रेन परिचालन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा और औसत स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।
    3. ट्रेन के अंदर सामान रखने के लिए रैक, सीसीटीवी कैमरे, चार्जिंग सुविधा होगी।
    4. ट्रेन का परिचालन यात्रियों के लिए 21 अक्टूबर से सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक होगा।
    5. प्रत्येक स्टेशन पर 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेन आएगी।
    6. रैपिडएक्स के प्रत्येक स्टैंडर्ड कोच में 72 और प्रीमियम कोच में 62 यात्रियों के लिए सीट है।
    7. प्रत्येक कोच में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सीटें आरक्षित होंगी।
    8. रैपिडएक्स ट्रेन के दरवाजे ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने पर बटन दबाने से खुलेंगे।
    9. यात्री पेपर क्यूआर कोड, टिकट वेंडिग मशीन, एनसीएमसी कार्ड, रैपिडएक्स कनेक्ट एप, टिकट काउंटर से टिकट ले सकेंगे।
    10. प्रत्येक ट्रेन क अंतिम कोच में स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के लिए स्थान आरक्षित होगा।
    11. प्रत्येक स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल के पेड एरिया में पेयजल और वाशरूम की व्यवस्था है।
    12. हर स्टेशन पर महिला शाैचालय में डायपर चेंजिंग स्टेशन की व्यवस्था है।
    13. किसी भी जानकारी के लिए यात्री 8069651515 नंबर पर फाेन कर ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
    14. खोई-पाई वस्तुओं के लिए गाजियाबाद स्टेशन पर एक खोया-पाया केंद्र बनाया गया है।
    15. ट्रेन में आपातकालीन संचार प्रणाली प्रदान की गई है, जिसके माध्यम से आपरेटर को समस्या बता सकते हैं।
    16. यात्रियों की सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर का उपयोग होगा।
    17. यूपी सरकार ने सभी आरआरटीएस स्टेशनों की सुरक्षा का दायित्व यूपीएसएसएफ को सौंपा है।
    18. स्टेशनों पर पार्किंग, लिफ्ट और एस्केलेटर की व्यवस्था की गई है।
    19. दिल्ली से मेरठ के बीच 2025 में रैपिडएक्स ट्रेन का परिचालन संभावित है।
    20. इस कारिडोर में कुल 25 स्टेशन हैं।
    21. 82 किलोमीटर का सफर 60 मिनट में तय होगा।
    22. कारिडोर का प्राथमिक खंड साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबा है।
    23. प्राथमिक खंड में पांच स्टेशन गाजियाबाद, साहिबाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं।
    24. प्राथमिक खंड में महिला कर्मचारियों की संख्या पुरुष कर्मचारियों की अपेक्षा ज्यादा है।

    कुल स्टेशन मैप में

    साभार आरआरटीएस वेबसाइट

    रैपिडएक्स ट्रेन प्रोजेक्ट पर एक नजर

    • 1998 में इंडियन रेलवे ने आरआरटीएस कारिडोर की स्थापना संभावित की
    • 2009 में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड ने आठ आरआरटीएस कारिडोर का प्लान तैयार किया

    ये हैं आठ कॉरिडोर

    1. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कारिडोर - 82 किलोमीटर
    2. दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर कारिडोर - 198 किलोमीटर
    3. दिल्ली-पानीपत कारिडोर - 103 किलोमीटर
    4. दिल्ली-फरीदाबाद-बल्लभगढ़- पलवल कारिडोर
    5. गाजियाबाद- खुर्जा कारिडोर
    6. दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक कारिडोर
    7. गाजियाबाद- हापुड़ कारिडोर
    8. दिल्ली-शाहदरा-बडौत कारिडोर