Ghaziabad Traffic: वाहनों के दबाव के चलते दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगा जाम, एडीसीपी ट्रैफिक ने बताई वजह
राखी के त्योहार के कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-नौ पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। डासना के पास लंबा जाम लगा है क्योंकि यात्री सड़क घेरकर खड़े हैं। झारखंड के गर्वनर का काफिला गुजरने के कारण यातायात रोकने से भी स्थिति बिगड़ गई। ट्रैफिक पुलिस यातायात सामान्य करने में जुटी है। गाजियाबाद में गंगनहर की सफाई के चलते जलापूर्ति भी प्रभावित है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राखी पर घर जाने वालों की भीड़ के चलते दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-नौ पर वाहनों का दबाव बना हुआ है। डीएमई पर डासना के पास वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।
एनएच-नौ पर डासना फ्लाईओवर के शुरूआत में सवारी के इंतजार में आधी सड़क घेरकर खड़े यात्रियों की भीड़ के कारण भी लंबा जाम लगा हुआ है।
यातायात रोके जाने से लंबा जाम लग गया
झारखंड के गर्वनर संतोष गंगवार का काफिला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से हापुड़ की तरफ जाते हुए डासना पर डीएमई से एनएच-नौ पर आने की वजह से कुछ देर यातायात रोका गया था। वाहनों का दबाव अधिक होने और कुछ देर के लिए यातायात रोके जाने से लंबा जाम लग गया।
एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद का कहना है कि त्योहार के कारण वाहनों का दबाव सड़क पर अधिक है। ट्रैफिककर्मी यातायात समान्य कराने में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद और नोएडा के 15 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी... गंगनहर की सफाई के चलते गंगाजल के दोनों प्लांट ठप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।