Updated: Thu, 15 May 2025 10:51 AM (IST)
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर एक्सरे बैगेज चेकिंग सिस्टम को दरकिनार कर यात्रियों का सामान ले जाने के आरोप में आरपीएफ ने दो कुलियों को गिरफ्तार किया। दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के बाद यह कार्रवाई हुई। स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दो कुली गिरफ्तार होने के बाद स्टेशन पर निगरानी बढ़ाई गई है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान को एक्सरे बैगेज चेकिंग सिस्टम पर बिना स्कैन कराए प्रवेश कराने के आरोप में आरपीएफ ने बुधवार को दो कुलियों अनवर और सगीर को गिरफ्तार किया। रेलवे एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर का असर
बता दें कि यह कार्रवाई बुधवार के अंक में दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के आधार पर की गई। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, जो दिल्ली सीमा से मात्र 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, पर विजय नगर और सिटी की ओर एक्सरे बैगेज चेकिंग सिस्टम लगाए गए हैं। सिटी की ओर से अधिक संख्या में लोग स्टेशन पर पहुंचते हैं।
अनुमान के अनुसार, प्रतिदिन 50 हजार से अधिक लोग स्टेशन पर आते हैं। आरपीएफ के जवान बैगेज चेकिंग सिस्टम पर तैनात रहते हैं और प्रत्येक व्यक्ति के सामान की स्कैनिंग उनकी जिम्मेदारी होती है।
दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद आरपीएफ ने जांच की। जांच में पाया गया कि कुली नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। उनके कंधों पर रेलवे की सुरक्षा में सहयोग करने की जिम्मेदारी होती है, लेकिन वे ही यात्रियों का सामान बिना स्कैन कराए प्रवेश करा रहे थे।
आरपीएफ ने दोनों कुलियों को गिरफ्तार कर लिया और स्टेशन के दोनों ओर बैगेज चेकिंग सिस्टम पर तैनात जवानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। अब कोई भी यात्री बिना बैग स्कैन कराए स्टेशन पर प्रवेश नहीं कर सकेगा। जवान प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखेंगे और नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कुलियों के साथ की बैठक
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक चेतन प्रकाश ने बताया कि सभी कुलियों के साथ बैठक कर उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वह स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। नियमों का पालन करें। यदि वह नियम तोड़ते हैं तो उनका बिल्ला रद करा दिया जाएगा। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।