Ghaziabad Land Grab: गाजियाबाद में 12 लोगों पर ताबड़तोड़ एक्शन, जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग का आरोप
Ghaziabad Land Grab गाजियाबाद के मोरटी गांव में राजीव कुमार त्यागी की पैतृक जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर प्लाटिंग कर दी। जब राजीव अपनी जमीन पर पहुंचे तो उन्हें धमकाया गया। नंदग्राम थाने में 12 लोगों के खिलाफ जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मोरटी गांव में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कर दी। पीड़ित जब अपनी जमीन पर पहुंचे तो उन्हें धमकाया गया। पीड़ित की शिकायत पर नंदग्राम थाने में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गय है।
मोरटी निवासी राजीव कुमार त्यागी के अनुसार मोरटी गांव में उनकी पैतृक जमीन है। वह कारोबार के चलते ज्यादातर समय बाहर ही रहते हैं। मार्च 2025 में वह अपनी खाली पड़ी जमीन देखने पहुंचे तो पता चला कि वहां तो प्लॉट काटकर बेच दिए गए हैं।
दूसरे पक्ष के लोग कोई भी नहीं दिखा पाए कागजात
लोगों ने मकान भी बना लिए हैं। राजीव के अनुसार वहां रहने वालों से उसने इस बारे में जानकारी की तो उन्होंने बताया कि जमीन खरीदकर उन्होंने मकन बनाए हैं। बात बढने पर अगले दिन दोनों पक्ष एकत्र हुए। इस दौरान पीड़ित ने अपनी जमीन से संबंधित कागजात दिखाए, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए।
इस दौरान जमीन जबरन कब्जाने का विरोध करने पर आरोपितों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर धमकाया। परेशान होकर पीड़ित ने नंदग्राम थाने में रत्न प्रधान, अनिल भारती, रामेश्वर, केपी सिंह, सुनील, संदीप चौधरी बाबू, महेश, राजेश गुप्ता, भूपेंद्र, रामप्रसाद, त्रिलोकी व गौतम के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई-एसीपी
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।