Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmer Protest: डासना में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शनकारियों ने किया कब्जा, सड़क पर चल रहा लंगर

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Sat, 10 Apr 2021 12:09 PM (IST)

    Farmer Protest 24 घंटे तक जाम की कड़ी में शनिवार सुबह नौ बजे मसूरी में डासना से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर एक्स्प्रेस-वे पर चढ़े और इसकी दोनों ...और पढ़ें

    Hero Image
    संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार 8 बजे तक 24 घंटे के लिए जाम का एलान किया है।

    नई दिल्ली/गाजियाबाद [आयुष गंगवार]। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसान प्रदर्शनकारियों ने शनिवार सुबह से ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे जाम कर दिया। 24 घंटे तक जाम की कड़ी में शनिवार सुबह नौ बजे मसूरी में डासना से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर एक्स्प्रेस-वे पर चढ़े और इसकी दोनों लेन पर कब्जा कर लिया। इस कारण दोनों ओर जाम लग गया, लेकिन बाद में ट्रैफिक को डायवर्ट कर वाहनों को निकाला गया। एक्सप्रेस-वे पर लंगर चल रहा है, किसान सड़क पर खाना खा रहे हैं। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार 8 बजे से रविवार 8 बजे तक 24 घंटे के लिए जाम का एलान किया है। इस कड़ी में किसानों ने सोनीपत स्थित कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को भी जाम कर दिया है। इसके चलते सोनीपत के लोगों को दिक्कत पेश आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस-प्रशासन है पहले से मुस्तैद

    कृषि कानूनों के विरोधियों ने शुक्रवार को ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने डासना के पास हाईवे जाम करने का एलान कर दिया था। एलआइयू से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस-प्रशासन ने इसकी पहले से ही तैयारी कर ली थी। शनिवार की सुबह नौ बजे जैसे ही प्रदर्शनकारी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर चढ़े तो पुलिस-प्रशासन की टीम यहां पहले से ही मौजूद थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने डासना में एक्सप्रेस-वे के दोनों लेन कब्जा लीं। पुलिस ने तुरंत वाहनों को रोककर एक्सप्रेस-वे से उतारना शुरू कर दिया।

    50 प्रदर्शनकारी ही मौजूद

    हाईवे जाम करने के एलान के बावजूद डासना में सिर्फ 40-50 प्रदर्शनकारी ही पहुंचे। रोड को जाम करने के लिए दोनों लेन पर ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद ली गई है। करीब तीन घंटे से प्रदर्शनकारी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए यहां बैठे हैं।

    ये भी पढ़ेंः Panchayat Chunav 2021: गाजियाबाद में 48 घंटे तक शराब बिक्री पर लगी रोक, डीएम ने जारी किया आदेश

    इस तरह निकाल रहे ट्रैफिक

    उधर, गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दोनों ओर से भारी वाहनों को नहीं चढ़ने दिया जा रहा है। पानीपत व सोनीपत की ओर जाने वाले वाहनों को खेकड़ा में ही उतारकर भेजा जा रहा है। इसी तरह नोएडा जाने वाले वाहनों को हापुड़ से ही एनएच-9 पर उतार रहे हैं। इसके अलावा डासना पहुंचने वाले वाहनों को यहां उतारकर एनएच-9 व हापुड़ रोड से भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां यातायात सामान्य है।