Move to Jagran APP

Panchayat Chunav 2021: गाजियाबाद में दो दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जारी हुआ आदेश

Sharab Ban in Gaziabad for 48 Hours शनिवार को जारी किए गए आदेश में जिलाधिकारी ने लिखा है कि मादक पदार्थों की बिक्री 13 अप्रैल को शाम पांच बजे से 15 अप्रैल को मतदान खत्म होने तक बंद रहेगी।

By Mangal YadavEdited By: Published: Sat, 10 Apr 2021 01:06 PM (IST)Updated: Sat, 10 Apr 2021 08:17 PM (IST)
Panchayat Chunav 2021: गाजियाबाद में दो दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जारी हुआ आदेश
मतदान से 48 घंटे पहले नहीं बिकेगी शराब, डीएम ने लगाई रोक

गाजियाबाद [अभिषेक सिंह]। गाजियाबाद में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 15 अप्रैल को मतदान होना है। जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने मतदान से 48 घंटे पहले से निर्वाचन क्षेत्र और उसके चारों ओर 8 किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी आबकारी अनुज्ञापन, सभी मादक पदार्थों की थोक एवं फुटकर बिक्री पर रोक लगा दी है। इनमें देसी शराब, बीयर और भांग की दुकानें शामिल हैं। शनिवार को जारी किए गए आदेश में जिलाधिकारी ने लिखा है कि मादक पदार्थों की बिक्री 13 अप्रैल को शाम पांच बजे से 15 अप्रैल को मतदान खत्म होने तक बंद रहेगी। इसकी एवज में अनुज्ञापियों को किसी प्रकार के अनुज्ञापन शुल्क की छूट या प्रतिफल देय नहीं होगा।

loksabha election banner

वहीं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने शराब तस्करों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिले में अवैध शराब की फैक्टरी भी पकड़ी जा चुकी है। रोजाना शराब तस्कर भी पकड़ में आ रहे हैं। शराब के बदले वाेट लेने की तैयारी में जो प्रत्याशी जुटे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि प्रशासन को ऐसी शिकायतें भी मिल रही हैं कि लोग शराब मतदाताओं के बीच बांटने की कोशिश में भी हैं। ऐसे में प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जा रही है। 

एक सीट पर बसपा ने किया आप का समर्थन

उधर, जिला पंचायत चुनाव का परिणाम कुछ भी हो, लेकिन फिलहाल गाजियाबाद में जिला पंचायत चुनाव की सबसे बड़ी पार्टी का तमगा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पास है। बसपा जिला पंचायत की सभी 14 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि प्रदेश व केंद्र में सत्ताधारी भाजपा ने दो सीट पर उम्मीदवार ही नहीं उतारे। आम आदमी पार्टी भी 12 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि एक सीट के उम्मीदवार को समर्थन दिया है। बसपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जाटव ने बताया कि हर सीट पर 25 लोगों की टीम लगी है। उन्होंने कहा कि सभी वार्ड के प्रभारी नियुक्त करने के साथ ही वार्ड के अलग-अलग क्षेत्र में लोगों को लगाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.