गाजियाबाद में अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़, एक ग्राहक समेत तीन गिरफ्तार; चार महिलाएं रेस्क्यू
Ghazibad Police Raid साहिबाबाद के वैशाली सेक्टर पांच में पुलिस ने एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। मौके से संचालक संचालिका और एक ग्राहक को गिरफ्तार कर चार महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है। पुलिस ने मौके से तीन मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। इस स्टोरी के माध्यम से पढ़िए क्या है पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद।Ghaziabad Sex Racket: कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर पांच में एक फ्लैट में पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। मौके से संचालक, संचालिका और एक ग्राहक को गिरफ्तार कर चार महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है। मौके से तीन मोबाइल, आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस को सूचना मिली कि वैशाली सेक्टर पांच के भूतल पर बने एक फ्लैट में देह व्यापार ( Sahibabad sex racket busted) चल रहा है।शुक्रवार रात को सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कौशांबी संदीप कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा।
.jpg)
मौके पर महिलाएं व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिली। पुलिस ने मौके से संचालक, संचालिका और एक ग्राहक को दबोच लिया। चार महिलाओं को रेस्क्यू किया। सभी को थाने लाया गया। मौके से पुलिस ने तीन मोबाइल, आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। सहायक पुलिस आयुक्त की ओर से कौशांबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पकड़ा गया संचालक करावल नगर दिल्ली का मौ. जाहिद है। जबकि ग्राहक दिल्ली के लक्ष्मीनगर का रहने वाला है। एक माह पूर्व किराये पर फ्लैट लिया गया था। तभी से यहां पर देह व्यापार चल रहा था। पुलिस दोनों संचालकों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
रुपये का लालच देकर जबरन करा रहे थे देह व्यापार
पुलिस जांच (Ghaziabad Police) में सामने आया है कि चारों महिलाएं दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्हें रुपयों को लालच देकर जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। ग्राहकों से काफी रुपये लिए जाते थे। उन्हें कुछ रूपये दे दिए जाते थे। घर चलाने और लोक लिहाज के डर से उन्होंने मजबूरन यह काम कराना पड़ रहा था।
मोबाइल से ग्राहकों से करते थे संपर्क
पुलिस को मौके से तीन मोबाइल संचालकों के मिले हैं। जिसमें कई महिलाओं व युवकों के फोटो थे। वाट्सएप के माध्यम से यह लोग ग्राहकों को भेजते थे। इसके अलावा ग्राहकों से कई चेटिंग भी पुलिस को मिली है। पुलिस ने डाटा कब्जे में ले लिया है। कौन कौन गिरोह में शामिल है इसकी जांच शुरू कर दी है।
कौशांबी थाना क्षेत्र में पूर्व में पकड़े गए देह व्यापार के मामले
- 22 जनवरी को कौशांबी थाना क्षेत्र के आयुष होटल में देह व्यापार का पर्दाफाश, संचालक संचालिका समेत आठ गिरफ्तार।
- 20 जनवरी को वैशाली सेक्टर तीन की एल्कान सोसायटी में किराए के फ्लैट में चल रहा देह व्यापार का पर्दाफाश, संचालिका व एक ग्राहक गिरफ्तार।
- 19 जनवरी वैशाली सेक्टर चार के श्रीराम प्लाजा में दो स्पा सेंटर की ऑड में देह व्यापार का पर्दाफाश संचालक-संचालिका समेत पांच गिरफ्तार।
- 14 जनवरी को वैशाली सेक्टर चार में पुलिस बूथ के सामने शाप्रिक्स मॉल में स्पा सेंटर में देह व्यापार का पर्दाफाश, संचालिका समेत तीन गिरफ्तार।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में पेट्रोल-डीजल लूटने वाले ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा, पुलिस भी दंग

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।