Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में पेट्रोल-डीजल लूटने वाले ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा, पुलिस भी दंग

    By vinit Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 22 Feb 2025 02:59 PM (IST)

    गाजियाबाद में एक पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने पेट्रोल पंप के पूर्व कर्मचारी को लूटे गए पेट्रोल और डीजल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ढाई महीने का वेतन न मिलने से नाराज होकर उसने दो अन्य पूर्व कर्मचारियों के साथ मिलकर लूट की थी। पुलिस दोनों फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    Ghaziabad News: बकाया वेतन न मिलने से गुस्साए तीन पूर्व कर्मचारियों ने लूटा था पेट्रोल-डीजल।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रेस्ट एरिया स्थित पेट्रोल पंप पर बृहस्पतिवार देर रात हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने पेट्रोल पंप के पूर्व कर्मचारी को लूटे गए पेट्रोल और डीजल के साथ गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपित ने ढाई महीने का वेतन न मिलने से नाराज होकर दो अन्य पूर्व कर्मचारियों के साथ मिलकर लूट की थी। डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित हापुड़ के बहादुरगढ़ थानाक्षेत्र के सलारपुर शरीफाबाद निवासी सुमित कुमार है।

    सुमित ने हापुड़ के पलवाड़ा निवासी रजत और बुलंदशहर के नरसैना थानाक्षेत्र निवासी विकास चौहान के साथ घटना की है। पूछताछ में आरोपित सुमित ने बताया कि उसने अजय बंसल के हवा हवाई रेस्तरां के पास स्थित पेट्रोल पंप पर करीब ढाई महीने तक काम किया था लेकिन इस अवधि के वेतन के करीब 35 हजार रुपए का भुगतान न होने की वजह से तीन महीने पहले काम छोड़ दिया था।

    उसके बाद से वह हापुड़ रोड स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन है। बकाया भुगतान के लिए कई बार पंप पर जाने के बाद भी उसे भुगतान नहीं किया गया। उसकी ही तरफ इसी पंप पर काम कर चुके विकास और रजत का भी पंप पर वेतन बकाया है।

    बृहस्पतिवार रात सुमित ने अपनी गाड़ी में रजत और विकास को बैठाया और 40 लीटर क्षमता वाली सात कैन खरीदकर गाड़ी में रख लीं। तीनों आरोपितों को पता था कि पंप रात 12 बजे बंद हो जाता है इसलिए अपने रुपए वसूलने के लिए उसने तेल लूटने की योजना बना रखी थी।

    बचने के लिए गाड़ी की नंबर प्लेट बदली, उसी से पकड़ा गया

    डीसीपी के मुताबिक सुमित ने एक पुरानी रेनाल्ट ट्राइबर कार खरीदी हुई है। घटना वाली रात उसने अपनी कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी। लेकिन पूर्व में इसी पंप पर वह 22 जनवरी को नौ हजार रुपए का पेट्रोल भरवाकर ले गया था और भुगतान भी नहीं किया था।

    इस घटना की शिकायत पंप प्रबंधन ने पुलिस से नहीं की। जांच में केल यह तथ्य सामने आने के बाद पुलिस ने पुरानी फुटेज देखी उससे दोनों दिन गाड़ी एक ही होने और नंबर प्लेट अलग होने का पता चलने के बाद सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया।

    रूट से पकड़ में आई कार

    पुलिस को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-नौ की फुटेज में सुमित की कार घटना से पहले और घटना के बाद दिखी थी। उसके आधार पर पुलिस को घटना का पर्दाफाश करने में मदद मिली। पुलिस का कहना है कि दोनों फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad में महिला टीचर के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने के लिए बनाई वीडियो; जब नहीं मिले एक लाख...