Ghaziabad में महिला टीचर के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने के लिए बनाई वीडियो; जब नहीं मिले एक लाख...
Ghaziabad Crime गाजियाबाद में एक शिक्षिका के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। पड़ोसी युवक ने उसे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और अचेत होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसका वीडियो भी बना लिया और बाद में उसे ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता की हाल ही में शादी हुई थी लेकिन आरोपी ने उसके ससुराल में पहुंचकर एक लाख रुपये मांगे।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शहर की एक कालेानी में रहने वाली शिक्षिका को पड़ोसी युवक ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और अचेत होने पर दुष्कर्म किया। आरोपित ने युवती का वीडियो भी बना लिया।
इसके बाद वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता की 15 फरवरी को शादी हुई। आरोपित शादी के दो दिन बाद ही पीड़िता की ससुराल पहुंचा और एक लाख रुपये मांगे।
पुलिस ने शिकायत के बाद दर्ज किया मामला
पीड़िता ने मना किया तो आरोपित ने अश्लील वीडियो पीड़िता के पति को भेज दिया। पीड़िता की नई शादी टूटने की कगार पर है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

फोटो सांकेतिक
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरेापित ने उसके मतांतरण का प्रयास भी किया और निकाह करने के लिए भी कहा था। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा के मुताबिक बृहस्पतिवार देर रात पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी।
आरोपित करता है वेल्डिंग का काम
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को आरोपित हापुड़ की ईदगाह कालोनी निवासी शहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित वेल्डिंग का काम करता है।
पहली बार में वीडियो बनाने के बाद आरोपित ने शिक्षिका को कई बार ब्लैकमेल कर संबंध बनाए। युवती के मतांतरण का प्रयास भी किया। युवती की नंदग्राम थानाक्षेत्र में 15 फरवरी को ही शादी हुई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपित 17 फरवरी को युवती के यहां पहुंचा और उससे एक लाख रुपये मांगे और नहीं देने पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। पीड़िता ने रुपये देने से मना किया तो आरोपित ने पति को वीडियो भेज दिए। एसीपी का कहना है कि आरोपित पर हापुड़ में मारपीट का एक मुकदमा दर्ज है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।