Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: दहशत में छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, बेटी की आपबीती सुन सहमे परिजन; सुरक्षा के दावों की खुली पोल

    By vinit Edited By: Kapil Kumar
    Updated: Fri, 21 Feb 2025 09:03 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 12वीं की एक छात्रा के साथ सरेराह छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। वहीं पीड़ित छात्रा ने आरोपी के डर की वजह से स्कूल जाना भी छोड़ दिया है। परिजनों ने छात्रा से स्कूल न जाने की वजह पूछी तो पीड़िता आपबीती सुनाई। बेटी की आपबीती सुनकर परिजन सहम हए और उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

    Hero Image
    गाजियाबाद में छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में सिहानीगेट थाना क्षेत्र में कार सवार मनचले ने स्कूल जा रही छात्रा से छेड़खानी की। छात्रा का पीछा कर आरोपी ने कार रोककर बैठने के लिए कहा। छात्रा के ईंट उठाने पर आरोपी फरार हुआ। घटना छह फरवरी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दहशत में आई छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। परिजनों ने जब कारण पूछा तब पीड़िता ने रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। पिता की शिकायत पर सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    12वीं कक्षा में पढ़ती है किशोरी

    पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती है। छह फरवरी को सुबह करीब आठ बजे जब वह स्कूल जा रही थी तब एक लड़के ने उसका पीछा किया। छात्रा ने जब पीछा करने वाले को देखा तो वह डर गई और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगी।

    विरोध करने पर आरोपी भाग गया

    बताया कि लड़के ने भी उसका पीछा करना शुरू कर दिया और उसे गाली देते हुए गाड़ी में बैठने के लिए धमकाया। छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई और ईंट उठाकर कार की तरफ भागी, तब जाकर वह लड़का गाड़ी लेकर भाग गया।

    पीड़िता ने दहशत में स्कूल जाना छोड़ा

    इस घटना से छात्रा इतनी डर गई कि उसने स्कूल जाना बंद कर दिया। दो-तीन दिन छात्रा स्कूल नहीं गई तब स्वजन ने उससे स्कूल न जाने का कारण पूछा। इसके बाद छात्रा ने रोते हुए सारी घटना बताई। पीड़िता के साथ हुई यह घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में MR को 5 घंटे तक बंधकर बनाकर पीटा, लाठी-डंडों से हमला भी किया; पुलिस को बताई आपबीती

    आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

    छात्रा के पिता ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनकी बेटी की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा के पिता का कहना है कि बेटी को अब वह खुद स्कूल लेकर आवाजाही कर रहे हैं। उसकी परीक्षा भी शुरू होनी हैं।

    यह भी पढ़ें- प्लीज पापा मम्मा को मत मारो... पर दिल नहीं पसीजा, फोन पर बात करते-करते पत्नी को दी खौफनाक मौत

    छात्रा के बयान के बाद पता चलेगा कि छात्रा आरोपित को जानती है या नहीं। आरोपित का रूट सीसीटीवी फुटेज के जरिए चेक किया जा रहा है। शीघ्र आरोपित को पकड़ा जाएगा। - पूनम मिश्रा, एसीपी नंदग्राम