Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में MR को 5 घंटे तक बंधक बनाकर पीटा, लाठी-डंडों से हमला भी किया; पुलिस को बताई आपबीती

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 08:31 AM (IST)

    यूपी के गाजियाबाद में एक दवा कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को बंधक बनाकर पीटा गया। पीड़ित का आरोप है कि दवा व्यापारी चिरायु गर्ग और उसके साथियों ने प्रवीण लिंकर नाम के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को कंपनी के बाहर से जबरन उठाकर ले गए और उनके साथ मारपीट की। प्रवीण का कहना है कि उन्हें हथियार दिखाकर जबरदस्ती मारपीट करके झूठे बयान करवाकर मोबाइल फोन में वीडियो बनाया गया है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को पीटने का मामला सामने आया है। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में फार्मा कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को पीटने का मामला सामने आया है। दवा व्यापारी पर बंधक बनाकर पीटने के आरोप लगाया गया है। पीड़ित की शिकायत पर सिहानी गेट थाने में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंदग्राम निवासी प्रवीण लिंकर फार्मा कंपनी में प्रतिनिधि हैं। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को सुबह करीब 11:30 बजे चिरायु गर्ग के 10-12 लोगों ने लोहिया नगर में उन्हें कंपनी के बाहर से जबरन पकड़ कर कंपनी के अंदर चिरायु गर्ग के पास ले गए और बंधक बना लिया। उनका फोन छीन लिया गया और उनके साथ मारपीट की गई।

    लाठी-डंडों से पीटने का आरोप

    प्रवीण ने बताया कि मारपीट करने से पहले आरोपियों ने सारे सीसीटीवी कैमरे बंद करवा दिए थे। उनके कमर, हाथ, पैर पर लाठी-डंडे से हमला किया गया और गाली दी गई। उनके चेहरे पर भी हाथ से तेज थप्पड़ मारे गए, जिससे उनके एक कान का पर्दा फट गया और एक कान से सुनाई नहीं दे रहा है। उनका मुंह का जबड़ा एवं दांत भी दर्द कर रहे हैं।

    झूठे बयान करवाकर मोबाइल फोन में बनाया वीडियो 

    प्रवीण का कहना है कि उन्हें हथियार दिखाकर जबरदस्ती मारपीट करके झूठे बयान करवाकर मोबाइल फोन में वीडियो बनाया गया है। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले उनका मोबाइल इसी दवाई कंपनी गोदाम में चोरी हुआ था और उन्होंने उस चोरी का आरोप चिरायु गर्ग के कर्मचारियों पर लगाया था। उसके बाद से ही आरोपी उनसे खुन्नस रखता है।

    बेहोश करने का इंजेक्शन लेकर घूम रहे दो गोतस्कर गिरफ्तार

    गाजियाबाद में जानवरों को बेहोश कर ले जाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वेव सिटी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। 

    एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच के मुताबिक, यासीन गढ़ी के पास बृहस्पतिवार देर रात चेकिंग के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, जबकि दूसरा बदमाश मौके से गिरफ्तार किया है।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: दोस्त को दी खौफनाक मौत, 4 फीट गहरा गड्ढा खोद दबाया शव; राज खुला तो उड़े अफसरों के होश

    घायल बदमाश न्यू सीलमपुर निवासी नौशाद और दूसरे बदमाश जाफराबाद निवासी शाहनवाज पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों की कार से पशुओं को बेहोश करने का इंजेक्शन, रस्सी और सिरिंज बरामद की गई है।

    यह भी पढे़ं- प्लीज पापा मम्मा को मत मारो... पर दिल नहीं पसीजा, फोन पर बात करते-करते पत्नी को दी खौफनाक मौत