Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deh Vyapar: गाजियाबाद के होटल में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस के पहुंचते ही मचा हंगामा; इस हालत में मिलीं 5 लड़कियां

    By prabhat pandey Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 23 Mar 2025 09:47 PM (IST)

    साहिबाबाद के एक होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मौके से पांच युवतियों को रेस्क्यू कर दो प्रबंधक चार एजेंट और छह ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 11 मोबाइल 35 सौ रुपये और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। जांच में सामने आया है कि होटल संचालक प्रतिदिन 35 से 40 हजार रुपये कमा रहा था।

    Hero Image
    गाजियाबाद के होटल में चल रहा था देह व्यापार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कोतवाली क्षेत्र में शहीदनगर मेट्रो स्टेशन के पास क्लासिक होटल में पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से पांच युवतियों को मुक्त कराया और दो मैनेजर, चार एजेंट व छह ग्राहकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 11 मोबाइल, 3500 रुपये व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित

    सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद श्वेता यादव को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के शहीदनगर स्थित क्लासिक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित की गई। पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर होटल में भेजा गया। जहां उसे मोबाइल पर लड़कियों के फोटो दिखाए गए और रेट 2500 रुपये बताया गया।

    सूचना पुख्ता होने पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारकर दो होटल मैनेजर, चार एजेंट और छह ग्राहकों को पकड़ लिया। मौके पर मिलीं पांच लड़कियों को मुक्त कराया गया। एक लड़की खाना खाने जाने की बात कहकर निकली थी। पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई।

    पकड़े गए आरोपी

    पकड़े गए आरोपी शहीदनगर निवासी रामचंद्र यादव और राजू यादव मैनेजर हैं। शकरपुर दिल्ली निवासी संजय गुप्ता, संभल के मसारीफ शाहदरा दिल्ली निवासी अजय और सीमापुरी दिल्ली निवासी फिरासत एजेंट का काम करते थे। पुलिस फरार होटल संचालक जितेंद्र माहेश्वरी की तलाश कर रही है।

    प्रतिदिन कमाता था 30 से 40 हजार रुपए 

    पुलिस जांच में पता चला है कि होटल दिल्ली 99 सोसायटी के जितेंद्र माहेश्वरी ने छह महीने पहले चार लाख रुपए प्रतिमाह पर होटल किराए पर लिया था। वह वेश्यावृत्ति से रोजाना 35 से 40 हजार रुपए कमाता था। इसमें से नौ हजार रुपए वह खुद रखता था और बाकी सभी में बांट देता था। ग्राहकों से एक हजार से तीन हजार रुपए लेता था। लड़कियों को पांच सौ रुपए देता था।

    ऑनलाइन फोटो भेजकर बुलाते थे ग्राहक

    पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे ऑनलाइन ग्राहकों को बुलाते थे। वे व्हाट्सएप पर फोटो भेजते थे। उस पर रेट तय करते थे। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करते थे। इसके बाद लोकेशन भेजकर ग्राहकों को होटल में बुलाते थे। आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल में पुलिस को कई लड़कियों के फोटो मिले हैं। चर्चा है कि होटल किसी राजनेता का है, हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

    होटल में देह व्यापार की सूचना पर छापा मारा गया। मौके से दो मैनेजर, चार एजेंट और छह ग्राहक पकड़े गए। पांच लड़कियों को मुक्त कराया गया है। संचालक की तलाश की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    -श्वेता यादव, सहायक पुलिस आयुक्त, साहिबाबाद।

    यह भी पढ़ें: Madhuban Housing Scheme: GDA ने किसानों को दी गुड न्यूज, 15 साल बाद अब दूसरी जगह पर मिलेंगे प्लॉट