Updated: Fri, 11 Apr 2025 08:01 AM (IST)
गाजियाबाद के लोनी में एक प्रॉपर्टी डीलर ने कथित तौर पर डिप्रेशन के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम क ...और पढ़ें
संवाद सहयोगी, जागरण, लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद में लोनी के ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के पावी सादकपुर गांव में प्रॉपर्टी डीलर ने तमंचे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। काम और नींद नहीं आने से डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
खून से लथपथ पड़ा था शव
पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली कि पावी सादकपुर गांव में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मकान के दूसरी मंजिल के स्टोर रूम में प्रॉपर्टी डीलर जावेद का खून से लथपथ शव पड़ा था। पास में ही तमंचा पड़ा था। सिर में दाएं तरफ कान के पास गोली लगने का निशान था। फोरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्र करने के लिए मौके पर बुलाया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से पुलिस को जानकारी करने पर पता चला कि घटना के दौरान पत्नी गुलशमा बच्चे सोनम आहद, शाद, माता पिता समेत परिवार के अन्य सदस्य भूतल पर मौजूद थे। गोली चलने की आवास सुनकर वह लोग ऊपर गए। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि नींद नहीं आने और काम को लेकर डिप्रेशन में चल रहा था।
यह भी पढ़ें- UP News: बाग में अमिया बीनने गए बच्चे, पेड़ पर लटके दो शव देख पैरों तले खिसकी जमीन; गांव वालों को बताया सच
सहायक पुलिस आयुक्त लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मोबाइल डायरी आदि कब्जे में ली गई है। तमंचा कहां से आया इसकी जानकारी की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।