यति नरसिंहानंद और उनके समर्थकों को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, जंतर-मंतर पर धरना देने की थी घोषणा
पुलिस ने डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद और उनके समर्थकों को नजरबंद कर लिया है। यति नरसिंहानंद ने मौलाना अरशद मदनी के वक्फ बिल के विरोध में जंतर मंतर पर सोमवार को धरने की घोषणा की थी। पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को बाहर जाने से रोक दिया है। यति नरसिंहानंद का कहना है कि उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने मंदिर को छावनी बना दिया।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पुलिस ने डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद और उनके समर्थकों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। सोमवार सुबह से ही पुलिस ने कई स्थानों पर पहुंचकर यति समर्थकों को बाहर नहीं जाने दिया। यति नरसिंहानंद ने मौलाना अरशद मदनी के वक्फ बिल के विरोध में जंतर मंतर पर सोमवार को धरने की घोषणा की थी।
डासना देवी मंदिर की प्रवक्ता उदिता त्यागी ने बताया कि यति नरसिंहानंद को सोमवार सुबह मंदिर में ही पुलिस बल ने बाहर जाने से रोक दिया। उदिता त्यागी के आवास पर भी कविनगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। उनके अतिरिक्त कई अन्य समर्थकों को घर में ही पुलिस ने नजरबंद कर दिया है।
पुलिस ने मंदिर को छावनी बना दिया: यति नरसिंहानंद
यति समर्थकों का कहना है कि यदि पुलिस मौलाना अरशद मदनी को रोक लेती तो हम भी रूक जाते, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने दिया जबकि यति नरसिंहानंद और उनके समर्थकों को रोका जा रहा है। यति नरसिंहानंद का कहना है कि उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने मंदिर को छावनी बना दिया।
यति ने घोषणा की है कि अब वह मंदिर में हवन यज्ञ ही करेंगे। यति का कहना है कि उनके समर्थक अनिल चौधरी और सचिन सिरोही जंतर-मंतर पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।