Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: देर रात पिज्जा देने से मना किया तो युवकों ने स्टाफ को पीटा, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

    By vinit Edited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 04 Apr 2025 11:58 PM (IST)

    गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक में एक पिज्जा दुकान के कर्मचारियों को रात डेढ़ बजे पिज़्ज़ा देने से मना करने पर पांच युवकों ने पीटा। पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उनसे ही आरोपितों की कार का नंबर मांग रही है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    रात डेढ़ बजे पिजा देने से मना करने पर युवकों ने दुकान के स्टाफ को पीटा

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। क्रासिंग रिपब्लिक में पिज्जा दुकान पर रात डेढ़ बजे पिज्जा देने से मना करने पर पांच युवकों ने दुकान कर्मचारियों के साथ मारपीट की। घटना 31 मार्च की है। पीड़ित का आरोप है कि क्रासिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने कई दिन बीतने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिसकर्मी उनसे ही आरोपितों की कार का नंबर मांग रहे हैं जबकि पुलिस किसी भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख आरोपितों का पता लगा सकती है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने लिखित शिकायत ही नहीं दी है जबकि उनसे कहा था कि शिकायत दे दो। शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर लिया जाएगा।

    सफाई करते हुए दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था

    क्रासिंग रिपब्लिक स्थित अजनारा मार्केट में खंबागनी के नाम से पिज्जा की दुकान चलाने वाले सुदर्शन झा का कहना है कि 31 मार्च की रात 12 बजे दुकान पर बिक्री बंद कर स्टाफ सफाई करते हुए दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था।

    स्टाफ ने दुकान बंद होने का हवाला देते हुए मना कर दिया

    इसी बीच तीन युवक आए और उनके कर्मचारी से पिज्जा मांगा, लेकिन स्टाफ ने दुकान बंद होने का हवाला देते हुए मना कर दिया। इससे गुस्साए युवकों ने दो और युवक बुला लिए इसके बाद कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मार्केट के गार्ड ने इसी बीच घटना की सूचना पास में मौजूद पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए।

    पीड़ित का कहना है कि उसके बाद वह थाने जाकर पुलिस से केस दर्ज करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन दारोगा ने उनसे कहा कि पहले किसी सीसीटीवी फुटेज से कार का नंबर निकालकर लाओ तब आरोपितों को गिरफ्तार करेंगे।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में चार दिन से लापता युवक का शव पानी की टंकी में मिला, इलाके में हड़कंप