Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: कान में ईयरबड लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था शख्स, ट्रेन की चपेट में आकर मौत

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 07:41 PM (IST)

    गाजियाबाद में कान में ईयरबड लगाकर रेलवे ट्रैक से गुजरना एक शख्स को भारी पड़ गया। ईयरबड पहनने की वजह से शख्स को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और वह उसकी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ghaziabad में कान में ईयरबड लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था शख्स, ट्रेन की चपेट में आकर मौत

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कान में ईयरबड लगाकर रेलवे ट्रैक से गुजर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा मोदीनगर में अंबर सिनेमा के सामने रेलवे ट्रैक पर बृहस्पतिवार शाम हुआ। युवक पार्क में दौड़ के लिए जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। युवक के मौत की सूचना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा है। स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली क्षेत्र के मोहन पार्क कॉलोनी के राजीव राठी व्यवसायी हैं। घर में पत्नी व बेटे निखिल उर्फ चीकू (21) के साथ रहते हैं। निखिल एकलौता बेटा था। वह सेना भर्ती की तैयारी के लिए रोजाना शाम के समय हापुड़ रोड स्थित गांधी मैदान में दौड़ लगाने जाता था। बृहस्पतिवार शाम को भी गांधी मैदान में ही जा रहा था। अंबर के सामने रास्ते से रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और गांधी मैदान की तरफ चलने लगा।

    मेरठ की तरफ से आ रही ट्रेन 

    कान में ईयरबड लगा रखे थे। इसी बीच मेरठ की तरफ से ट्रेन आ रही थी। कान में ईयरबड के चलते उन्होंने ट्रेन के हार्न की आवाज नहीं सुनी और ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर मौत हो गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव की शिनाख्त कर स्वजन को सूचना दी। कुछ ही देर में माता-पिता मौके पर पहुंचे। बेटे के शव को देख दोनों फूट-फूटकर रोने लगे।

    आसपास के लोगों ने उनका ढांढस बांधा। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि प्राथमिक जांच में कान में ईयरबड के चलते हादसे की बात सामने आ रही है। शव पोस्टमार्टम को भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    ये भी पढ़ेंः Ghaziabad Crime: घर में अकेला पाकर महिला से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर दबाया गला