Ghaziabad News: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मरीज की पिटाई का मामला, अस्पताल में जमकर हंगामा
विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन गाजियाबाद के एक अस्पताल में एक मरीज को सुरक्षाकर्मियों द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद मरीज के साथ आए लोगों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रशासन भी कार्रवाई की बात कह रहा है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन एक मरीज को पीटने का मामला प्रकाश में आया है। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि इलाज के लिए पहुंचे मरीज को सुरक्षा कर्मियों ने पीट दिया। वहीं, मरीज के साथ आए युवकों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया l इस दौरान युवकों ने काफी देर तक हंगामा किया।
सुरक्षा कर्मियों के साथ हुई थी बहस
जानकारी के अनुसार, साहिबाबाद के रहने वाले विजय को कई दिन से बुखार आ रहा है l बताया गया कि सोमवार को वह जिला एमएमजी पहुंचा और इस दौरान उसकी सुरक्षा कर्मियों से बहस हो गईl इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने विजय के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद घायल विवेक ने पुलिस को सूचना दे दी।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: पूर्व बार सचिव के खिलाफ FIR दर्ज, हड़ताल पर गए वकील; ये है पूरा मामला
सीएमएस राकेश का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उधर, पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।