Ghaziabad News: पूर्व बार सचिव के खिलाफ FIR दर्ज, हड़ताल पर गए वकील; ये है पूरा मामला
गाजियाबाद में पूर्व बार सचिव स्नेह त्यागी के खिलाफ एक अधिवक्ता ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस घटना के बाद वकीलों में आक्रोश है और उन्होंने सोमवार को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। बार एसोसिएशन का कहना है कि पुलिस ने बिना बार को जानकारी दिए केस दर्ज किया है जो कि गलत है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में पूर्व बार सचिव स्नेह त्यागी के खिलाफ एक अधिवक्ता ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला एक महीने पूर्व का है।
कचहरी परिसर में पूर्व बार सचिव ने मारपीट की
अधिवक्ता सुभाष तोमर ने आरोप लगाया है कि सात मार्च को उनके साथ कचहरी परिसर में पूर्व बार सचिव ने मारपीट की है। पीड़ित ने पुलिस को घटना के दिन ही शिकायत दी थी, लेकिन कविनगर पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं, सोमवार को एफआइआर की जानकारी बार एसोसिएशन को हुई तो उन्होंने बिना बार को जानकारी दिए केस दर्ज कर करने पर नाराजगी जताई।
पूर्व बार अध्यक्ष राकेश त्यागी पर मुकदमा दर्ज
बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक शर्मा के मुताबिक, पुलिस को अधिवक्ता पर केस दर्ज करने से पूर्व बार एसोसिएशन पदाधिकारियों से वार्ता की जानी चाहिए थी। इससे पूर्व शुक्रवार को चैंबर तोड़ने के मामले में भी एक अधिवक्ता की शिकायत पर पूर्व बार अध्यक्ष राकेश त्यागी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- शराब के नशे में होमगार्ड की करतूत, सच्चाई जान उड़े पुलिस अफसरों के होश; तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बार अध्यक्ष दीपक शर्मा का कहना है कि पुलिस की मनमानी के विरोध में अधिवक्ता आज हड़ताल पर रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।