Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब के नशे में होमगार्ड की करतूत, सच्चाई जान उड़े पुलिस अफसरों के होश; तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 10:24 AM (IST)

    गाजियाबाद में एक होमगार्ड और उसके दो साथियों को वाहन चेकिंग के नाम पर एक दंपती से अवैध उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। होमगार्ड की तैनाती ...और पढ़ें

    Hero Image
    होमगार्ड और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद में वाहन चेकिंग के नाम पर दंपती से अवैध उगाही की कोशिश करने वाले होमगार्ड व उसके साथी को निवाड़ी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। एक साथी फिलहाल फरार है। 

    आरोपी होमगार्ड की तैनाती गाजियाबाद के कविनगर थाने में है। मेरठ के समर गार्डन के बाबू अपनी पत्नी रहीशा के साथ बाइक से लोनी गए थे। वहां से लौटते समय जब वे निवाड़ी थाना क्षेत्र में एसआरएम के निकट पहुंचे तो होमगार्ड व उसके दो साथियों ने उनकी बाइक जबरन रुकवाई। दोनों साथियों ने गले में लाल गमछा डाल रखा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि तीनों शराब के नशे में थे। चेकिंग के बहाने आरोपियों ने बाबू से बाइक के दस्तावेज मांगे। बाबू ने बाइक के दस्तावेज दिखाए तो होमगार्ड बोला कि वाहन का बीमा व प्रदूषण प्रमाण पत्र की मियाद पूरी हो गई है। लेकिन बाबू ने छह महीने पहले ही बाइक खरीदी थी। इसको लेकर उनके बीच कहासुनी होने लगी। होमगार्ड ने मामला निपटाने के नाम पर एक हजार रुपये रिश्वत मांगी। बाबू शोर मचाते हुए कहने लगे कि जब बाइक के दस्तावेज पूरे हैं तो रुपये क्यों दें। 

    वहीं, आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस पहुंची और होमगार्ड व साथी को पकड़ कर थाने ले गई। एक साथी फरार हो गया। आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। होमगार्ड ने बताया कि वह कविनगर थाने से लौट रहा था। रास्ते में उसे दोनों साथी मिल गए। तीनों ने साथ शराब पी। रकम ऐंठने के इरादे से बाइक सवार दंपती को रोका था। मामले में बाबू ने शिकायत दी थी। 

    एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी होमगार्ड मुरादनगर की न्यू डिफेंस कॉलोनी का मुकेश गिरी, शिवम विहार फेज-तीन का कपिल त्यागी व एक अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। मुकेश व कपिल को गिरफ्तार किया गया है। 

    होमगार्ड पर नहीं है वाहन चेकिंग का अधिकार

    एसीपी मोदीनगर के मुताबिक, होमगार्ड को वाहन चेकिंग का अधिकार नहीं होता है। दारोगा व उससे ऊपर के अधिकारी ही चालान कर सकते हैं। यातायात पुलिस के हेडकांस्टेबल को चालान का अधिकार है। आरोपी होमगार्ड ने कार्य में लापरवाही की है। इसकी रिपोर्ट भी होमगार्ड मुख्यालय भेजी जाएगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें लोग हंगामा कर रहे हैं। तीनों आरोपी सफाई पेश कर रहे हैं। वे किसी को कॉल कर खुद को बचाने की बात कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- असली अधिकारियों के हत्थे चढ़े फर्जी RTO अधिकारी, फिर खुला ऐसा राज; सुनते ही हिल जाएगा दिमाग