Pahalgam Attack: पाकिस्तान वापस जाएंगे ये दो बच्चे, मां भारतीय और पिता पाकिस्तानी; पढ़िए पूरी कहानी
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के आदेश से पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ना होगा। इस आदेश का असर गाजियाबाद के कैला भट्ठा में अपनी नानी के घर आए दो बच्चों पर पड़ेगा। उनकी मां भारतीय है जबकि पिता पाकिस्तानी। बच्चों का जन्म पाकिस्तान में हुआ है इसलिए वे पाकिस्तानी नागरिक हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत में आए पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया है।
नानी के यहां आए हैं दोनों बच्चे
इस आदेश का असर गाजियाबाद के कैला भट्ठा में अपनी नानी के यहां आए दो बच्चों पर पड़ेगा। उनकी मां भारतीय है, जबकि पिता पाकिस्तानी। बच्चों का जन्म पाकिस्तान में हुआ है, इसलिए वह पाकिस्तानी नागरिक हैं। सात वर्ष और पांच वर्ष के दोनों बच्चे अपनी मां के साथ नानी के यहां कैला भट्ठा आए हुए हैं।
एफआरआरओ को दे दी गई सूचना
खुफिया विभाग ने विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को दोनों बच्चों की सूचना भेज दी है। अधिकारियों का कहना है कि बच्चों की मां के पास भारतीय पासपोर्ट है, जबकि बच्चों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है। इसलिए बच्चों को सरकार के आदेश के बाद देश छोड़ना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।