Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जानिये- कौन हैं पी. कुमार, जिन्होंने 32 साल की नौकरी में 29 छुट्टी लेने का रचा कीर्तिमान

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jun 2022 12:31 PM (IST)

    who is P Kumar 32 साल की नौकरी के दौरान 29 दिन की इमरजेंसी छुट्टी लेने के चलते निजी कंपनी के वरिष्ठ निदेशक डा. पी कुमार का नाम व‌र्ल्ड बुक आफ रिकार्ड ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    जानिये- कौन हैं पी. कुमार 32 साल की नौकरी में 29 छुट्टी लेने का रचा कीर्तिमान

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कुछ लोग नौकरी के नाम पर जीवन भर सिर्फ टाइम पास करते हैं, तो कुछ लोगों का समर्पण गजब का होता है। ऐसे ही एक अधिकारी डा. पी कुमार,  जिन्होंने 32 साल काम करने के दौरान सिर्फ 29 दिन का आपातकाल अवकाश (Emergency Leave)

    एक निजी कंपनी के वरिष्ठ निदेशक डा. पी कुमार का नाम व‌र्ल्ड बुक आफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है। उन्होंने 32 साल की नौकरी में 29 दिन की इमरजेंसी छुट्टी ली है। यह उपलब्धि हासिल होने पर कंपनी ने उन्हें सम्मानित किया है।

    वैशाली के डा. पी कुमार ने एलएलबी और एमबीए करने के बाद पीएचडी की। पहली नौकरी 19 साल की उम्र में शुरू कर दी और नौकरी के साथ पढ़ाई भी करते रहे। वह तीन कंपनियों में काम कर अब चौथी कंपनी ईस्ट इंडिया उद्योग लिमिटेड में वरिष्ठ निदेशक के पद पर हैं।

    उन्होंने 32 साल के कार्यकाल में 11670 दिन कार्य किया। उन्होंने व‌र्ल्ड बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया था।

    इसके लिए एक माह लगातार व‌र्ल्ड बुक आफ रिकार्ड लंदन के अधिकारियों ने उनके कार्यकाल का सत्यापन किया। नाम दर्ज करने के बाद उन्हें प्रमाणपत्र दिया गया। वह केवल साप्ताहिक अवकाश लेते हैं। इसके अलावा उन्होंने केवल इमरजेंसी में ही छुट्टी ली है।

    डा. पी कुमार ने बताया कि युवाओं से वह यह कहना चाहते हैं कि मेहनत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। डा. पी कुमार ने बताया कि वह ड्यूटी से आने के बाद समाज सेवा करते हैं। सर्दी में वह रात को सड़क पर रात बिताने वाले लोगों को कंबल बांटते हैं। वह एक दर्जन बच्चों की शिक्षा का खर्चा उठा रहे हैं।