Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के लोगों के लिए गुड न्यूज, हिंडन एयरपोर्ट से इन जगहों के लिए सीधी उड़ानें एक मार्च से; ऑनलाइन बुकिंग शुरू

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 11:08 PM (IST)

    गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से गोवा बेंगलुरु और कोलकाता के लिए जल्द ही सीधी उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस को इन शहरों के लिए व्यवसायिक उड़ान की अनुमति मिल गई है। एक मार्च से इन तीनों शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। इससे गाजियाबाद की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और लोगों को काफी राहत मिलेगी।

    Hero Image
    हिंडन एयरपोर्ट से गोवा, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए जल्द शुरू होंगी सीधी उड़ानें

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। गोवा, बेंगलुरू व कोलकाता जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। वह एक मार्च से हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से फ्लाइट में उड़ान भर सकेंगे। इसके लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस को इन शहरों के लिए व्यवसायिक उड़ान की अनुमति मिली है। दावा है कि तीनों शहरों के लिए टिकट की आनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते वर्ष गोवा, बेंगलुरू समेत चार शहरों के लिए बड़ी व्यवसायिक उड़ान सेवा शुरू की जानी थी। हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को बेंगलुरू, गोवा और कोलकाता के लिए उड़ान की अनुमति मिली है। एक मार्च से इन तीनों शहरों के लिए उड़ान शुरू हो जाएंगी। रोजाना तीनों शहरों के लिए हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से फ्लाइट मिलेगी। जिन शहरों के लिए फ्लाइट जाएगी उनसे हिंडन के लिए रोजाना आएगी। निदेशक ने बताया कि इसके लिए कंपनी ने आनलाइन बुकिंग सेवा भी शुरू हो गई है।

    अभी इन शहरों के लिए उड़ रही फ्लाइट

    हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से अभी तक आदमपुर, किशनगढ़, नांदेड़, लुधियाना, बठिंडा के लिए छोटी उड़ान हो रही हैं। अन्य शहरों के लिए भी गाजियाबाद की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लंबे समय से प्रक्रिया जारी है। तीन शहरों के लिए बड़ी उड़ान की अनुमति मिलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

    गोवा घूमने जाने वालों के लिए सबसे बड़ी राहत

    उड़ान शुरू होने से गोवा घूमने जाने वाले लोगों को सबसे बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही नोएडा में कई बड़ी आइटी कंपनियां हैं। यहां काम करने वाले लोगों को अभी दिल्ली से बेंगलुरु के लिए प्लाइट लेनी पड़ती थी। अब हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु जाना लोगों के लिए आसान होगा। हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने के बाद उन्हें दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।

    फरवरी से बड़ी उड़ानों की तैयारी

    इससे पहले खबर आई थी कि हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से बड़ी उड़ानों के संचालन को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की इंडियर एयरलाइंस (Indian Airlines), विस्तारा (Vistara), इंडिगो (Indigo), अकासा (Akasa) से बातचीत चल रही है। इस मुद्दे पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने अब तक स्थिति की समीक्षा की। विमान संचालक कंपनियों से चल रही बातचीत के अनुसार, विमान संचालन को लेकर विचार-विमर्श फरवरी माह के पहले पखवाड़े से हिंडन एयरपोर्ट से बड़ी उड़ानों के संचालन की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Weather: दिल्ली में मौसम गजब! रात को बारिश तो दिन में छूटे पसीने, IMD की रिपोर्ट कर देगी हैरान