RapidX स्टेशन परिसर में मिलेंगे एनसीआरटीसी के ई-ऑटो, किया गया अनुबंध
ऑटो में हेल्प लाइन लिखा होगा। यदि कोई समस्या होती है तो यात्री इस नंबर पर फोन कर शिकायत कर सकेंगे। पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ई-ऑटो चलाने का निर्णय लिया गया है। शहर में चल रहे ऑटो वाले क्षमता से अधिक सवारी बैठाते हैं। ऑटो में अवैध रूप से अतिरिक्त सीट लगवा लेते हैं। यातायात पुलिस इन पर कार्रवाई करने के नाम पर खानापूरी करती है।

मनोज कुमार, साहिबाबाद। रैपिडएक्स के यात्रियों के लिए ई-ऑटो चलाए जाएंगे। इसके लिए एनसीआरटसी ने अनुबंध किया है। शहर के अन्य ऑटो को स्टेशन परिसर में आने की अनुमति नहीं मिलेगी। ई -ऑटो चलने से पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
रैपिड एक्स के यात्रियों को बस व ऑटो के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जब यात्री स्टेशन से नीचे आएंगे तो उन्हें एनसीआरटीसी द्वारा अनुबंधित ई- ऑटो खड़े मिलेंगे। साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन से सेक्टर 63, काला पत्थर रोड, कौशांबी बस अड्डे, यूपी गेट, आदित्य माल, शालीमार गार्डन, भोपुरा, लाल कुआं, गोविंदपुरम, आरडीसी, विजय नगर, लाल कुआं, संजय नगर अन्य स्थानों के लिए चलेंगे ई- ऑटो चलेंगे।
लाइन में लगकर सवारी बैठाएंगे ऑटो चालक
यह ऑटो केवल स्टेशन के अलावा दूसरे स्थान के लिए नहीं चलेंगे। ऑटो चालक लाइन में लगकर सवारी बैठाएंगे। ऑटो चालक सवारियों से सम्मान से बात करेंगे। जो किराया तय किया जाएगा चालक उससे अधिक नहीं लेंगे। ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठा सकेंगे।
ऑटो में हेल्प लाइन लिखा होगा। यदि कोई समस्या होती है तो यात्री इस नंबर पर फोन कर शिकायत कर सकेंगे। पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ई-ऑटो चलाने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि शहर में चल रहे ऑटो वाले क्षमता से अधिक सवारी बैठाते हैं। ऑटो में अवैध रूप से अतिरिक्त सीट लगवा लेते हैं। यातायात पुलिस इन पर कार्रवाई करने के नाम पर खानापूरी करती है।
Also Read-
RapidX ट्रेन में सिर्फ इन्हें मिलेगी फ्री यात्रा करने की अनुमति, सामान का वजन भी किया गया तय
यातायात पुलिस को मिलेगी मदद
चालकों को ऑटो के साथ यातायात के नियमों का पालन करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। चालक यातायात नियमों का पालन करेंगे। यदि कोई चालक नियम तोड़ता है तो उस पर कार्रवाई होगी।
बता दें कि शहर में चलने वाले ऑटो चालक प्रतिदिन यातायात का नियम तोड़ते हैं। इसकी तस्दीक पुलिस द्वारा प्रतिदिन ऑटो के होने वाले चालान करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।