Move to Jagran APP

RapidX Train: रैपिडएक्स ट्रेन में सिर्फ इन्हें मिलेगी फ्री यात्रा करने की अनुमति, सामान का वजन भी किया गया तय

रैपिडएक्स ट्रेन (RapidX Train) का संचालन 21 अक्टूबर से लोगों के लिए शुरू हो जाएगा। बुधवार को ट्रेन के किराए की सूची भी सामने आ गई। रैपिडएक्स ट्रेन का संचालन पहले फेज के तहत साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच शुरू होगा। ट्रेन में स्टैंडर्ड और प्रीमियम दो तरह के कोच हैं। ट्रेन में मिनिमम (न्यूनतम) किराया 20 रुपये है।

By GeetarjunEdited By: GeetarjunPublished: Wed, 18 Oct 2023 11:54 PM (IST)Updated: Wed, 18 Oct 2023 11:54 PM (IST)
रैपिडएक्स ट्रेन में सिर्फ इन्हें मिलेगी फ्री यात्रा करने की अनुमति, सामान का वजन भी किया गया तय।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रैपिडएक्स ट्रेन (RapidX Train) का संचालन 21 अक्टूबर से लोगों के लिए शुरू हो जाएगा। बुधवार को ट्रेन के किराए की सूची भी सामने आ गई। रैपिडएक्स ट्रेन का संचालन पहले फेज के तहत साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच शुरू होगा। ट्रेन में स्टैंडर्ड और प्रीमियम दो तरह के कोच हैं। ट्रेन में मिनिमम (न्यूनतम) किराया 20 रुपये है। वहीं ट्रेन में कुछ छूट दी गई है, जिसके तहत वो मुफ्त में सफर कर सकते हैं।

दिल्ली मेरठ कारिडोर पर साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक यात्रियों को 50 रुपये देने होंगे। 17 किमी लंबे इस प्राथमिकता खंड के परिचालन से दो दिन पहले बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी, NCRTC) इसके किराये की घोषणा कर दी।

प्रीमियम कोच में न्यूनतम किराया 40 रुपया

टिकट दो श्रेणी में दिए जाएंगे। स्टैंडर्ड क्लास में सबसे कम किराया 20 रुपया है जबकि प्रीमियम क्लास में सबसे कम किराया दोगुना यानी 40 रुपया होगा। यात्रियों को गाजियाबाद से दुहाई डिपो जाने के लिए 30 रुपये देने होंगे। इसी तरह गुलधार से दुहाई डिपो जाने के लिए भी यात्रियों को 30 ही रुपये देने होंगे। दुहाई से दुहाई डिपो तक का किराया 20 रुपया है। यह किराया स्टैंडर्ड क्लास का है। किराये की प्रति किमी दर 2.94 रुपये है।

इन्हें मुफ्त यात्रा की होगी अनुमति

जिन बच्चों की लंबाई 90 सेमी से कम है, उन्हें रैपिडएक्स ट्रेन में मुफ्त यात्रा करने की अनुमति होगी।

रैपिडएक्स ट्रेन कितने होंगे कोच?

यात्री अपने साथ 25 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकते हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि रैपिडएक्स ट्रेन में कुल छह कोच हैं। इनमें से पांच स्टैंडर्ड और एक प्रीमियम कोच है। दिल्ली से मेरठ तक पूरे कारिडोर के निर्माण के बाद रैपिडएक्स कोच की संख्या बढ़ाकर नौ की जा सकती है। फिलहाल जो छह कोच ट्रेन में दिए गए हैं उसमें एक कोच महिलाओं के लिए भी आरक्षित होगा।

ये भी पढ़ें- RapidX Fare List: रैपिडएक्स ट्रेन का मिनिमम किराया 20 रुपये, प्रीमियम कोच के लिए देने होंगे इतने रुपये; जारी हुई लिस्ट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.