Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिबाबाद से मोदीनगर का सफर हुआ आसान, आम लोगों के लिए कल से चलेगी रैपिड ट्रेन; जानें कितना है किराया

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 08:33 PM (IST)

    गाजियाबाद में लोगों के लिए सफर अब और आसान हो जाएगा। आज से मोदीनगर उत्तर से साहिबाबाद के बीच रैपिड ट्रेन (नमो भारत ट्रेन) से शुक्रवार से आम लोगों के लिए चलेगी। बता दें कि बुधवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादनगर स्टेशन से इसका वर्चुअल उद्घाटन किया था। हालांकि आम लोगों के लिए उस दिन से रैपिड ट्रेन की सेवा उपलब्ध नहीं थी।

    Hero Image
    साहिबाबाद से मोदीनगर का सफर हुआ आसान

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। नमो भारत ट्रेन शुक्रवार सुबह छह बजे से यात्रियों के लिए चलेगी। मोदीनगर नार्थ से साहिबाबाद स्टेशन के बीच ट्रेन दौड़ेगी। लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या दस हजार से अधिक होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों के लिए सफर होगा आसान

    गाजियाबाद जिले में नमो भारत ट्रेन के कुल आठ स्टेशन हैं, अब प्रत्येक स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। खासकर मोदीनगर के उन लोगों को इसका लाभ मिलेगा, जो ड्यूटी के लिए रोजाना गाजियाबाद, साहिबाबाद व इंदिरापुरम जाते हैं। उन्हें राज चौपले, गोविंदपुरी व बस स्टैंड पर घंटों बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

    इस समस्या से उन्हें निजात मिल सकेगी। नमो भारत ट्रेन का परिचालन दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर होना है। साहिबाबाद से दुहाई तक ट्रेन 2023 में शुरू हो गई थी। तभी से मोदीनगर तक चलने की लोग आस लगाए बैठे थे। बुधवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादनगर स्टेशन से इसका वर्चुअल उद्घाटन किया, लेकिन यात्रियों के लिए शुक्रवार से सुविधा शुरू होगी।

    साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक कुल स्टेशन

    • साहिबाबाद
    • गाजियाबाद
    • गुलधर
    • दुहाई
    • दुहाई डिपो
    • मुरादनगर
    • मोदीनगर नार्थ
    • मोदीनगर साउथ

    ये है किराया

    साहिबाबाद से मोदीनगर के बीच नमो भारत ट्रेन में सफर के लिए दो तरह के कोच हैं। एक स्टैंडर्ड व दूसरा प्रीमियम।

    स्टैंडर्ड कोच का किराया

    • साहिबाबाद से गाजियाबाद व गुलधर के लिए 30
    • दुहाई के लिए 40 रुपये
    • दुहाई डिपो के लिए 50 रुपये
    • मुरादनगर के लिए 60 रुपये
    • मोदीनगर साउथ के लिए 80 रुपये
    • मोदीनगर नार्थ के लिए 90 रुपये चुकाने होंगे

    प्रीमियम कोच के लिए

    • साहिबाबाद से गाजियाबाद व गुलधर के लिए 60 रुपये
    • दुहाई के लिए 80 रुपये
    • दुहाई डिपो के लिए 100 रुपये
    • मुरादनगर के लिए 120 रुपये
    • मोदीनगर साउथ के लिए 160 रुपये

    यह भी पढ़ें- 

    34 KM का सफर... 8 स्टेशन, गाजियाबाद में नए रूट पर चलेगी रैपिड ट्रेन; चुनाव से पहले PM मोदी का तोहफा

    हिंडन एयर फोर्स स्टेशन की 2 किमी की परिधि नो ड्रोन जोन घोषित, राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम