Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंडन एयर फोर्स स्टेशन की 2 किमी की परिधि नो ड्रोन जोन घोषित, राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 08:12 AM (IST)

    राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए कानून-व्यवस्था की दृष्टि से धारा 144 लगा दी है। पुलिस ने हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के इलाके में खुफिया विभाग निगाह रखे हुए है। राष्ट्रपति के आने या जाने के लिए सड़क मार्ग का प्रयोग करने पर उसकी भी तैयारी की गई है।

    Hero Image
    हिंडन एयर फोर्स स्टेशन की 2 किमी की परिधि नो ड्रोन जोन घोषित

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आठ मार्च को हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने नो ड्रोन जोन घोषित किया है।

    आठ मार्च की रात तक रहेगी पाबंदी

    पुलिस के मुताबिक एयरफोर्स स्टेशन के दो किलोमीटर की परिधि में तत्काल प्रभाव से बिना अनुमति ड्रोन, पैराग्लाइडर या हाट बैलून उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। यह पाबंदी आठ मार्च की रात तक लागू रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धारा 144 लागू

    बुधवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने जनपद में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए कानून-व्यवस्था की दृष्टि से धारा 144 लगा दी है। पुलिस ने हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है।

    हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के इलाके में खुफिया विभाग निगाह रखे हुए है। राष्ट्रपति के आने या जाने के लिए सड़क मार्ग का प्रयोग करने पर उसकी भी तैयारी की गई है। पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है।

    राष्ट्रपति के आने की तैयारी तेज

    महिला दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिंडन एयरफोर्स स्टेशन आएंगी। वह इंडियन एयरफोर्स के चार यूनिटों को सर्वोच्च सैन्य सम्मान से सम्मानित करेंगी। इन्हें राष्ट्रपति मानक और रंग देकर सम्मानित किया जाएगा।

    यह सम्मान पिछले 25 वर्षों में सराहनीय सेवाओं के लिए दिया जाता है। जिन चार यूनिटों को यह सम्मान दिया जा रहा है उसमें 45 स्क्वार्डन, 221 स्क्वार्डन, 11 बेस रिपेयर डिपो और 509 सिग्नल यूनिट शामिल हैं।

    इन चारों यूनिट की तरफ से ग्रुप कैप्टन एम सुरेंद्रन, ग्रुप कैप्टन शुभांकन, एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कॉमोडोर आशुतोष वैद्य और कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन विवेक शर्मा मौजूद रहेंगे। हालांकि अभी तक हिंडन एयरफोर्स की और से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

    एयरफोर्स स्टेशन के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस दौरान रूट डायवर्जन भी किय जा सकता है। ऐसे में पुलिस पहले से ही तैयारी कर रही है।

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    सुबह एलिवेटेड रोड होकर अधिकारी पहुंचे एयरफोर्स स्टेशन पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे यूपीगेट एलिवेटेड रोड होते हुए अधिकारी हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे इसी मार्ग से वापस दिल्ली गए। इस दौरान रिहर्सल हुई।

    कुछ देर के लिए यातायात रोका गया। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि रिहर्सल हुई है। आठ मार्च को होने वाले कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। बाहर से भी पुलिस बल आएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner