Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namo Bharat ट्रेन के यात्रियों को राहत, इस कोच का किराया घटा

    By Hasin Shahjama Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 12 May 2025 04:07 AM (IST)

    नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच के किराए में कमी की गई है जिससे यात्रियों को 55 रुपये का फायदा होगा। अब प्रीमियम कोच का किराया स्टैंडर्ड कोच से केवल 20 ...और पढ़ें

    Hero Image
    नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच का किराया हुआ कम। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच का किराया कम कर दिया गया है। अब प्रीमियम कोच का किराया स्टैंडर्ड कोच से मात्र 20 फीसद अधिक है। जबकि पहले यह 50 फीसद अधिक था। हालांकि, स्टैंडर्ड कोच के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना कम हुआ किराया

    पहले आनंद विहार से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड क्लास का किराया 130 रुपये और प्रीमियम क्लास का किराया 195 रुपये हुआ करता था। यानी प्रीमियम क्लास का किराया स्टैंडर्ड क्लास से 50 फीसदी ज्यादा था। अब स्टैंडर्ड क्लास का किराया 130 रुपये है लेकिन प्रीमियम क्लास का किराया घटकर 155 रुपये हो गया है।

    ऐसे में अब प्रीमियम क्लास का किराया स्टैंडर्ड क्लास से 20 फीसदी ज्यादा है। पहले प्रीमियम कोच में यात्रियों की संख्या कम होती थी। अब किराया कम होने से यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। फिलहाल नमो भारत ट्रेन 55 किलोमीटर रूट पर चल रही है।

    इसमें न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नार्थ और मेरठ साउथ स्टेशन शामिल हैं।

    नमो भारत स्टेशन पर खुला को-वर्किंग स्पेस 

    नए बस स्टैंड के नमो भारत स्टेशन पर रविवार को को-वर्किंग स्पेस की शुरुआत हुई। स्टेशन में 42 ओपन वर्कस्टेशन, 11 प्राइवेट केबिन और दो पूर्ण सुसज्जित मीटिंग हॉल हैं। इस वर्क स्पेस से उन प्रोफेशनल्स को फायदा होगा जो रिमोट सिस्टम के तहत काम करते हैं या जिनके पास कोई निश्चित ऑफिस नहीं है।

    को-वर्किंग स्पेस में हाई-स्पीड इंटरनेट, प्लग-एंड-प्ले डेस्क और 24x7 एक्सेस की सुविधा है। इसमें स्टार्टअप, फ्री लांसर्स, बायोमेट्रिक, की-कार्ड एक्सेस, लाइटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटेड मीटिंग रूम बुकिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल्स, वायरलेस स्क्रीन शेयरिंग, डिजिटल ब्रेनस्टॉर्मिंग, क्यूआर आधारित कैशलेस सेवाएं, हॉट डेस्क बुकिंग, वेंडिंग मशीन आदि सुविधाएं हैं। यहां रिफ्रेशमेंट जोन की शुरुआत की गई है। यहां यात्रियों के लिए तरह-तरह के कोल्ड ड्रिंक्स उपलब्ध रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: सड़क पर रखे कूड़ेदान, कितनी समस्याओं को दे रहे जन्म और किसका दोष?