Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi News: सड़क पर रखे कूड़ेदान, कितनी समस्याओं को दे रहे जन्म और किसका दोष?

    By Ashish Gupta Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 12 May 2025 02:30 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में नगर निगम द्वारा सड़कों पर कूड़ेदान रखने से यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। सड़क पर रखे कूड़दान के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है और गंदगी फैल रही है। दैनिक जागरण ने इस समस्या को उजागर करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है ताकि निगम उचित कार्रवाई करे।

    Hero Image
    सड़क पर रखे कूड़दान, पैदा कर रहे व्यवधान। जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। सड़कें वाहनों के लिए होती हैं। इन पर अतिक्रमण करने का अधिकार किसी को नहीं है। न लोगों को और न ही किसी निकाय को। लेकिन यमुनापार में देखने को मिला है कि नगर निगम ने सड़कों पर कूड़ेदान रखकर वाहनों का रास्ता रोक दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे न सिर्फ जाम लगता है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बढ़ जाती है। क्योंकि इनके कारण वाहन चालकों को अचानक अपने वाहन मोड़ने पड़ते हैं। इतना ही नहीं कूड़ेदानों के कारण सड़कों पर गंदगी भी बढ़ रही है।

    कूड़ेदान सड़क पर नहीं, बल्कि कहीं एक तरफ रखे जाने चाहिए। नगर निगम को इस संदेश के अनुरूप व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से दैनिक जागरण तीन दिवसीय 'राह में कूड़ा' सीरीज शुरू करने जा रहा है।

    मैसूर और इंदौर समेत कुछ शहरों में नगर निकाय सड़कों पर कूड़ेदान नहीं रखते। फिर दिल्ली के यमुनापार में ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता। पिछले साल कोर्ट ने भी एक मामले में निगम को आदेश दिया था कि वह बड़े पैमाने पर सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर लोगों को परेशानी में डालने वाले कूड़ेदानों को हटाए।

    इन इलाकों में समस्या

    लेकिन सच्चाई यह है कि यमुनापार में पटपड़गंज रोड, स्वामी दयानंद मार्ग, पुश्ता रोड समेत तमाम इलाकों में निगम ने कूड़ेदान रखकर सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है। इनकी वजह से सड़क पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है।

    खासकर उन सड़कों पर जो संकरी हैं। निगम अब तक उचित जगह तलाश कर कूड़ेदानों को वहां शिफ्ट नहीं कर पाया है। यह हाल तब है, जब लोग लगातार इन्हें शिफ्ट करने की मांग उठाते रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का अनूठा अभियान, स्कूल छोड़ चुके बच्चों को मिलेगी नई दिशा