दिल्ली पुलिस का अनूठा अभियान, स्कूल छोड़ चुके बच्चों को मिलेगी नई दिशा
पूर्वी दिल्ली पुलिस ने नई दिशा- सीखने की राह’ नामक एक अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को फिर से दाखिला दिलाना है। पुलिस आरडब्ल्यूए और सामाजिक संगठनों की मदद से ऐसे बच्चों की तलाश कर रही है और स्कूलों में दाखिला कराने के लिए बातचीत कर रही है। यह अभियान शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी प्रयास करता है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी जिला पुलिस ने नई दिशा-लर्निंग पाथ नाम से एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के जरिए पुलिस उन बच्चों तक पहुंच रही है, जो किसी न किसी कारण से स्कूल छोड़ चुके हैं। इस अभियान के जरिए पुलिस उन बच्चों का दोबारा स्कूल में दाखिला करा रही है और शिक्षा के प्रति जागरूकता भी फैला रही है।
जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि पुलिस ने सामुदायिक कार्यक्रम के तहत नई दिशा-शिक्षार्थी पथ नामक अभियान शुरू किया है। पुलिस ऐसे बच्चों की तलाश कर रही है, जो किसी कारणवश स्कूल छोड़ चुके हैं।
ऐसे बच्चों की तलाश के लिए आरडब्ल्यूए और सामाजिक संगठनों की मदद ली जा रही है। ऐसे बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए स्कूलों से बातचीत की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Delhi News: स्कूल संचालक पर छात्र को जूतों से पीटने का आरोप, मामला दर्ज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।