Delhi News: स्कूल संचालक पर छात्र को जूतों से पीटने का आरोप, मामला दर्ज
दिल्ली के छतरपुर स्थित एक स्कूल के निदेशक पर 12वीं के छात्र को जूतों से पीटने का आरोप लगा है। छात्र के अनुसार घटना 5 मई को हुई जब उसने एक सहपाठी को कैंटीन से बुलाया था। बीच-बचाव करने आई छात्र की बहन को भी धक्का दिया गया। मैदानगढ़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। छतरपुर स्थित एक स्कूल के निदेशक पर 12वीं के छात्र ने जूतों से पिटाई करने और बीच-बचाव करने आई उसकी बहन को धक्का देने का आरोप लगाया है। घटना पांच मई की है। मैदानगढ़ी थाना पुलिस ने छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्लास में छात्रों ने किया झगड़ा
पुलिस को दी शिकायत में पंचशील विहार निवासी छात्र ने बताया कि पांच मई को उसकी कक्षा के एक छात्र ने उसे कैंटीन में बैठे एक साथी छात्र को बुलाने के लिए कहा। इस पर उसने कैंटीन में बैठे छात्र को अपना संदेश दिया और वहां से खेलने चला गया। उन दोनों छात्रों में कक्षा में झगड़ा हो गया।
आरोप है कि स्कूल संचालक ने एक छात्र की पाइप से पिटाई कर दी और दूसरे को स्कूल से निकाल दिया। अगले दिन स्कूल संचालक ने शिकायतकर्ता छात्र को अपने कमरे में बुलाया और उससे पूछा कि तुमने कैंटीन में बैठे छात्र को कक्षा में जाने के लिए क्यों कहा और उसकी बात सुने बिना ही उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए।
संचालक ने जूता उतार की पिटाई
आरोप है कि स्कूल संचालक ने अपना जूता उतार लिया और जूते से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान वहां मौजूद उसकी छोटी बहन ने स्कूल संचालक को रोकने का प्रयास किया तो उसने उसे भी पीटने की धमकी दी और धक्का दे दिया।
छात्र ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले गए और पुलिस को शिकायत दी। राहत न मिलने पर छात्र का एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज कराया गया। पुलिस ने चोट पहुंचाने और जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।