Ghaziabad News: बेरहम निकली मां, चार साल बाद पैदा हुई बेटी; दर्द से चीखती थी तो गला दबाकर ले ली जान
सिर में लाइलाज गांठ के कारण दर्द से परेशान 6 महीने की बच्ची को उसकी मां ने गला दबाकर मार डाला। घटना गाजियाबाद के शालीमार गार्डन की है। आरोपी महिला ने ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। संभल के ग्राम ढक्का थाना सैद नगली की मुसर्रत ने नौ माह तक बच्ची को पेट में रखा, प्रर्सव पीड़ा सहनकर जन्म दिया। छह माह तक पाला दुलारा। उसी बच्ची के सिर में लाइलाज गांठ में दर्द से रात को रोने से परेशान होकर अपने हाथों ही से गला दबाकर मौत की नींद सुला दिया।
हत्या के बाद भी दिल नहीं पसीजा। स्वजन को बेटी की बीमारी से मौत की जानकारी देकर साहिबाबाद के शहीदनगर स्थित कब्रिस्तान में दफन करा दिया। जेठानी से सख्ती से पूछा तो महिला ने पूरा राज उगला। जेठानी ने पुलिस बुलाकर महिला को सौंप दिया। शालीमार गार्डन थाना पुलिस जीरो में रिपोर्ट दर्ज दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर करेगी।
बच्ची के सिर में थी गांठ
जानकारी के मुताबिक, संभल के रहने वाले अजरा शालीमार गार्डन बी ब्लॉक में परिवार के साथ रहती हैं। उनकी देवरानी मुसर्रत संभल में रहती है। उनकी छह माह की बच्ची हिदाया के सिर में गांठ थी। जिसका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज का पूरा खर्च बच्ची की ताई अजरा उठा रही थीं। 12 जनवरी को बच्ची को मुसर्रत डाक्टर को दिखाने के लिए यहां लाई थीं। 13 जनवरी को मुसर्रत और ताई अजरा दोनों दिल्ली अस्पताल लेकर गई थीं। 15 जनवरी को दोबारा डॉक्टर के पास गए।
डॉक्टर ने कहा था इलाज लंबा चलेगा
डॉक्टर ने कहा कि इलाज लंबा चलेगा। दोनों बच्ची को लेकर घर लौटे। करीब आधे घंटे वहां रुकने के बाद मुसर्रत ने कहा कि वह बच्ची को लेकर दिल्ली तुर्कमान गेट में रहने वाली अपनी मां के घर जा रही है। वह बेटी को लेकर चली गई। बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे मुसर्रत ने जेठानी को हिदाया के मरने की सूचना दी। फिर शाम छह बजे मां के साथ हिदाया के शव को लेकर शालीमार गार्डन स्थित जेठानी के पास पहुंची। हिदाया के पिता शालिम संभल से यहां पहुंच गए।
गला दबाकर कर दी हत्या
रात करीब साढ़े 10 बजे साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के शहीन नगर स्थित कब्रिस्तान में दफन कर दिया। शुक्रवार शाम को जेठानी ने मुसर्रत की मौत के बारे में सख्ती से पूछा तो उसने बताया कि बीमारी के चलते हिदाया रात को रोती थी। गांठ लाइलाज थी. इससे तंग आकर उसने गला दबाकर हिदाया की हत्या कर दी। तब जेठानी अजरा ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और पूरी घटना बताई। शालीमार गार्डन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुसर्रत को हिरासत में लेकर थाने आ गई। पूरी घटना के बारे में पूछा तो उसने अपराध स्वीकार किया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
चार साल बाद हुई थी बच्ची, स्वजन थे खुश
जेठानी अजरा ने बताया कि वर्ष 2020 में मुसर्रत की शादी हुई थी। शादी के करीब चार साल बाद हिदाया पैदा हुई थी। बच्ची पैदा होने पर पूरा परिवार खुश था। सिर में गांठ होने की जानकारी होने पर उसका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में करा रहे थे। रात को असहनीय दर्द से बच्ची रोती थी। इस बात को लेकर मुसर्रत ने कई बार उनसे कहा था कि वह इस बच्ची को नहीं पाल पाएगी। इसे किसी और को दे दो।
क्रब से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा जाएगा शव
हत्या के बाद बच्ची के शव को क्रब में दफन कर दिया गया। पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को क्रब से निकाला जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी गाजियाबाद को पत्राचार कर अनुमति मांगी जा रही है। अनुमति मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
जीरो में दर्ज होगी एफआईआर
पुलिस पूछताछ में महिला मुसर्रत ने दिल्ली में मां के घर पर बच्ची की हत्या करना स्वीकार किया है। घटना स्थल दिल्ली में होने के कारण शालीमार गार्डन थाना पुलिस जेठानी अजरा की शिकायत पर महिला के खिलाफ हत्या की धारा में जीरो एफआइआर दर्ज कर दिल्ली के संबंधित थाने में ट्रांसफर करेगी।
महिला ने देवरानी पर बच्ची की हत्या करने की जानकारी पुलिस को दी थी। जांच में घटना स्थल दिल्ली का मिला। शिकायत लेकर जीरो एफआइआर दर्ज कर केस ट्रांसफर किया जाएगा। महिला को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। - सलोनी अग्रवाल, सहायक पुलिस आयुक्त, शालीमार गार्डन
यह भी पढ़ेंः Ghaziabad में भाजपा नेता और कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, करोड़ों रुपये का है मामला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।