Ghaziabad में भाजपा नेता और कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, करोड़ों रुपये का है मामला
गाजियाबाद में भाजपा नेता सूदन रावत और कारोबारी राजीव अरोरा पर फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि दोनों ने पहले बेचे गए कई फ्लैट दूसरे लोगों क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में कविनगर थाने में भाजपा नेता सूदन रावत और कारोबारी राजीव अरोरा पर पूर्व में बेचे कई फ्लैट दूसरे लोगों को बेचने का आरोप लगाते हुए कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कारोबारी अनुज मित्तल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनकी कंपनी की निदेशक से पौने पांच करोड़ रुपए लेकर कारोबारी राजीव अरोरा और सूदन रावत ने ठगी की थी। जिसका मुकदमा वह पूर्व में दर्ज करा चुके हैं।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपितों ने उनकी कंपनी की मालकिन को बेचे जा चुके फ्लैट अन्य लोगों को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिए। अब इस मामले में आरोपितों पर केस दर्ज किया गया है। सूरजपुर स्थित मैसर्स मेट्रो इंफोटेक का शाखा कार्यालय कविनगर में है।

जांच में सामने आई ये अहम जानकारी
शाखा मैनेजर अनुज कुमार मित्तल ने बताया कि एमआर प्रोव्यू रियलटेक के प्रोजेक्ट ग्रेट नार्दन बाजार जीएनबी माल राजनगर एक्सटेंशन व शालीमार सिटी और शालीमार गार्डन में हैं। आरोप है कि इसके डायरेक्टर राजनगर निवासी राजीव कुमार अरोरा एवं सूदन रावत को वह पहले से जानते हैं।
समस्त धनराशि देने का दिया था आश्वासन
इन्होंने कंपनी की मालिक सरिता से रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर जून 2023 में पौने पांच करोड़ रुपये लिए थे। आरोपितों ने अक्टूबर 2023 तक मुनाफे के साथ समस्त धनराशि देने का आश्वासन दिया था। आरोप है कि भुगतान न मिलने पर तकादा किया तो बीते वर्ष 20 फरवरी को राजीव अरोरा और सूदन रावत व उनके सहयोगियों ने अनुज कुमार मित्तल के सिर पर पिस्टल तानकर धमकी दी और एक करोड़ की फिरौती मांगी।
कंपनी की मालकिन सरिता के नाम पर आवंटित फ्लैट और दुकान
इस मामले में अनुज ने कविनगर थाने में फरवरी में ही मुकदमा भी दर्ज कराया था। अब उनकी जानकारी में आया है कि उनकी कंपनी की मालकिन सरिता के नाम पर आवंटित फ्लैट और दुकानों को राजीव अरोरा, सूदन रावत व उनके सहयोगी गुरूग्राम के सुशांत लोक निवासी जयपाल सिंह और दिल्ली के पीतमपुरा निवासी पंकज गुप्ता ने कूटरचित दस्तावेज बनाकर अन्य को बेच दिया है।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मैनेजर अनुज मित्तल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में लेनदेन को लेकर विवाद है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।