Ghaziabad Crime: लिफ्ट में युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ लिफ्ट में छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि विशाल नामक युवक ने लिफ्ट में युवती की अश्लील तस्वीरें खींची और विरोध करने पर मारपीट की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र स्थित एक सोसायटी की लिफ्ट में एक युवक ने लिफ्ट में जा रही युवती को अश्लील इशारे किए और फोटो खींचने लगा। युवती ने विरोध करते हुए अपने परिजनों को बुला लिया। इसी बीच आरोपित ने भी अपने परिजनों को बुला लिया।
युवती का आरोप है कि आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की है। उसके भाई ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
कविनगर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 16 मई की रात करीब सवा आठ बजे वह अपनी सोसायटी की लिफ्ट में थी। इस दौरान विशाल नाम का युवक उसे अश्लील इशारे करने लगा और फोटो खींचने लगा। जब उसने युवक की इस हरकत का विरोध किया तो वह बदसलूकी करने लगा।
युवती ने फोन कर अपने भाई और मां को इस बारे में बताया तो आरोपी युवक ने अपनी बहन और भाई तथा तीन-चार दोस्तों को भी बुला लिया। इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। पीड़िता की शिकायत पर कविनगर थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
-स्वतंत्र कुमार सिंह, एसीपी कविनगर
यह भी पढ़ें: साइबर अपराधियों से रहें सतर्क, गाजियाबाद में कपल को डिजिटल अरेस्ट कर 9.55 लाख रुपये ठगे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।