गाजियाबाद में BJP MLA नंदकिशोर गुर्जर के साथ हाथापाई, कपड़े भी फटे; कलश यात्रा निकालने पर क्यों हुआ विवाद?
लोनी में विधायक नंदकिशोर गुर्जर की रामकथा के दौरान निकाली गई कलश यात्रा में बिना अनुमति के तेज आवाज में संगीत बजाया जा रहा था। पुलिस ने तेज ध्वनि यंत् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लोनी। लोनी में विधायक नंद किशोर गुर्जर रामकथा का आयोजन कर रहे हैं। रामकथा के पहले बृहस्पतिवार को कलश यात्रा निकाली जा रही थी। कलश यात्रा में बिना अनुमित के तेज आवाज में संगीत बजाया जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने तेज ध्वनि यंत्र वाले वाहनों को रोक दिया।
इस दौरान विधायक उनके समर्थक और पुलिस में धक्का मुक्की हो गई। इस दौरान विधायक नंद किशोर गुर्जर के कपड़े फट गए। फटे कपड़ों में ही विधायक ने कलश यात्रा निकाली।
कलश यात्रा निकालने के दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और पुलिस के बीच हाथापाई। देखें वीडियो#ViralVideo #NandkishoreGurjer #Ghaziabad pic.twitter.com/CAhp2RtDsH
— Sunit Suman🇮🇳 (@sksuman538) March 20, 2025
अनुमति के बावजूद कलश यात्रा रोकी: विधायक
विधायक का आरोप था कि बिना अनुमति के आज तक लोनी में सभी कार्यक्रम होते रहे हैं, लेकिन उन्होंने एसडीएम लोनी से अनुमति ली थी। इसके बाद भी पुलिस ने उनसे, समर्थकों से, कलश यात्रा में शामिल महिलाओं से धक्का मुक्की की।
उन्होंने कहा कि यदि मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह अन्न जल छोड़ देंगे, नंगे पैर रहेंगे और जमीन पर सोएंगे।
नहीं ली अनुमति, पुलिस से की धक्का मुक्की
सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि 19 मार्च रात में सूचना मिली कि विधायक नंद किशोर गुर्जर के बेटे हितेश गुर्जर 20 मार्च को गैर परम्परागत जुलूस निकालने का कार्यक्रम कर रहे हैं। थाना प्रभारी लोनी बार्डर ने रात में हितेश गुर्जर को दो बार और उनके एक समर्थक के मोबाइल पर तीन बार काल की, लेकिन फोन नहीं उठा।
बृहस्पतिवार सुबह थाना प्रभारी और उन्होंने बिना अनुमति के हितेश गुर्जर, विधायक नंद किशोर गुर्जर से वार्ता कर गैर परम्परागत जुलूस निकालने से मना किया। इसके बाद भी पुलिस के साथ धक्का मुक्की करके जुलूस निकाला गया। इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विधायक नंद किशोर की ओर से 19 मार्च को पत्र प्राप्त हुआ था। इसे संबंध विभाग के लिए भेजा गया था। - राजेंद्र कुमार शुक्ला, एसडीएम लोनी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।