Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में मोदीनगर के सौंदा से कौशांबी के लिए मिनी बस सेवा शुरू, नौकरीपेशा लोगों को मिली राहत

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 05:46 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने मोदीनगर के सौंदा गांव से कौशांबी के लिए मिनी बस सेवा शुरू की है। विधायक मंजू सिवाच ने सुबह सात बजे बस को रवाना किया। यह बस सौंदा से कौशांबी वाया मोदीनगर चलेगी जिससे नौकरीपेशा लोगों को शहर आने-जाने में सुविधा होगी। पहले यात्रियों को डग्गामार बसों का सहारा लेना पड़ता था अब वे आराम से यात्रा कर सकेंगे।

    Hero Image
    मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच ने फीता काटकर बस को रवाना किया। जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। गांवों को शहर से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लगातार बस सेवा शुरू कर रहा है।

    शुक्रवार को मोदीनगर के सौंदा गांव से कौशांबी के लिए मिनी बस सेवा शुरू की गई। बस को सुबह सात बजे विधायक मंजू सिवाच ने फीता काटकर रवाना किया।

    कौशांबी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अंशु भटनागर ने बताया कि सौंदा से कौशांबी वाया मोदीनगर बस का संचालन किया जाएगा।

    रोजाना बस सुबह 7:00 बजे सौंदा से कौशांबी के लिए रवाना होगी। इस रूट पर पड़ने वाले गांवों के लोग आसानी से शहर आ सकेंगे।

    नौकरीपेशा लोगों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। अभी तक लोगों को डग्गामार बसों व आटो का सहारा लेना पड़ता था।

    अब वह सुबह बस से आना-जाना कर सकेंगे। कौशांबी से बस शाम छह बजे सौंदा के लिए प्रस्थान करेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नीरज त्यागी, ग्राम प्रधान रजनीश त्यागी, पूर्व प्रधान अवनीश त्यागी आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: खराब बसों की रिपोर्ट तलब, जिले के लोगों को जल्द मिलेगी राहत

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें