Ghaziabad News: खराब बसों की रिपोर्ट तलब, जिले के लोगों को जल्द मिलेगी राहत
गाजियाबाद रीजन के अंतर्गत आने वाले आठ डिपो से खराब बसों की रिपोर्ट मांगी गई है और उन्हें एक सप्ताह में ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। कौशांबी और साहिबाबाद डिपो में 20 से अधिक बसें खराब खड़ी हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है और निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बसों को तुरंत ठीक कराने के आदेश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। रीजन में हापुड़, बुलंदशहर व गाजियाबाद के आठ डिपो आते हैं। इन डिपो से खराब खड़ी बसों की रिपोर्ट क्षेत्रीय प्रबंधक ने मांगी है। साथ ही एक सप्ताह में ठीक कर संचालन के निर्देश दिए हैं।
रीजन में कौशांबी, लोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, सिकंद्राबाद, बुलंदशहर व खुर्जा डिपो आते हैं। इन डिपो से प्रदेशभर के शहरों के लिए करीब 800 बसों का संचालन होता है। कई डिपो में बसों की स्थिति खराब है।
जिले के कौशांबी व साहिबाबाद डिपो में ही 20 से अधिक बसें खराब खड़ी हुई हैं। इनमें जनरथ एसी बसें भी शामिल हैं। बसें खराब होने से उनका संचालन नहीं हो पा रहा है। इससे विभिन्न शहरों के रूट प्रभावित हो रहे हैं।
वहीं, इससे एक तरफ यात्रियों को परेशानी हो रही है तो दूसरी ओर परिवहन निगम को राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है। अब एक सप्ताह में सभी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधकों को बसों को ठीक कराकर संचालन कराना होगा। इसके बाद भी लापरवाही मिलने पर स्पष्टीकरण लिया जाएगा। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें- रिटायर्ड फौजी के आरोप पर विधायक नंद किशोर ने दी ये सफाई, CM योगी के जनता दरबार में खाया था जहर
क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो यही हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए कोई भी बस मेंटेनेंस के अभाव में खड़ी नहीं रहनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।