Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Fire: कूलर बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अग्निशमन विभाग की टीम बुझाने में जुटी

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 07:33 PM (IST)

    गाजियाबाद के मोहन नगर औद्योगिक क्षेत्र में कूलर की कैबिनेट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी तत्काल दमकल की टीम को दी गई थी। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई है। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में कूलर बनाने की दो फैक्ट्री में लगी भीषण आग।

    मनोज कुमार, साहिबाबाद। मोहन नगर औद्योगिक क्षेत्र के हर्षा कंपाउंड की कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने के सूचना पर अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर अग्निशमन कर्मी आग को बुझाने के काम में लग गए। फैक्ट्री में फंसे एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने के लिए फैक्ट्री की दीवार को तोड़ना पड़ा। आग में जल करे छोटे हाथी को रस्सी बांधकर निकालने की कोशिश की गई। जब वह नहीं निकाला तो बुलडोजर की सहायता से उसे बाहर निकाला गया। आग पर काबू पाने की कोशिश अभी भी जारी है। 

    सभी कामगार पूजा के लिए गए हुए थे घर

    फैक्ट्री मालिक विजय यादव ने बताया कि दोपहर लगभग दो बजे वे व सभी कामगार पूजा करने के बाद सभी अपने घर चले गए थे। फैक्ट्री की देखभाल करने के लिए एक व्यक्ति मौजूद था। चार बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे। आग पूरी फैक्ट्री में लग चुकी थी।

    मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के बताया कि फैक्ट्री  में आग लगनेसहायात की सूचना अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। आग बुझाने के लिए वैशाली, साहिबाबाद, नोएड़ा, लोनी और गाजियाबाद से अग्निशमन की गाड़ियां बुलाई गई। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

    लोनी बॉर्ड में भी एक प्लॉट में छह दिन से आग

    लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र कृष्णा विहार फेस दो स्थित एक प्लॉट में पड़े रसायनयुक्त मिश्रण में छह दिन से आग लग रही है। पिछले छह दिन से अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि रसायन का मिश्रण होने के कारण यह आग नहीं बुझ रही है। इससे धुआं फैल रहा है। लोनी बार्डर कृष्णा विहार कॉलोनीवासियों ने बताया कि कृष्णा विहार मिश्रण में सात दिन पूर्व अचानक आग लग गई। सुलगती आग से जहरीला धुंआ निकलता देख लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। 

    30 सितंबर को फिर से धुआं उठना शुरू हुआ

    29 सितंबर को विभाग की एक गाड़ी पहुंची और आग को शांत करा दिया। इसी अगले दिन 30 सितंबर को फिर से इसमें धुआं उठना शुरू हो गया। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इसी तरह पिछले छह दिन से अग्निशमन विभाग की टीम प्रतिदिन आग बुझाकर आ जाती है, लेकिन अगले दिन फिर से इस मिश्रण में आग लग जाती है। इसके धुएं से लोगों का दम घुट रहा है। इसकी शिकायत लोगों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस कंट्रोल रूम को दी। 

    सुध नहीं ले रहे प्रशासनिक अधिकारी

    लोगों ने कहा कि करीब छह दिन से आग सुलग रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने सुध नहीं ली । लोग जहरीले धुएं में सांस ले रहे हैं। अधिकारी शनिवार दोपहर उपजिलाधिकारी आरके शुक्ला, लोनी नगरपालिका अधिकारी कृष्ण कांत मिश्रा मय पालिका टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। 

    कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम आग पर काबू पाया गया है। संबंधित विभागों को पत्र लिख कर जांच कर कार्रवाई के लिए कहा गया है। - राजेंद्र कुमार शुक्ला, लोनी उपजिलाधिकारी

    यह भी पढ़ेंः Sahibabad Fire: जूते की दुकान में लगी भीषण आग, फ्लैट में फंसे लोगों का किया रेस्क्यू; VIDEO

    comedy show banner
    comedy show banner