Sahibabad Fire: जूते की दुकान में लगी भीषण आग, फ्लैट में फंसे लोगों का किया रेस्क्यू; VIDEO
Sahibabad Fire Incident साहिबाबाद में दिवाली के दिन भीषण आग ने तबाही मचा दी। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के ज्ञान खंड 1 में एक जूते की दुकान में आग लग गई जो ऊपर बने दो फ्लैट तक पहुंच गई। अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग से जूते का शोरूम पूरी तरह से जलकर राख हो गया लेकिन किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। Ghaziabad Fire Incident: दीपावली के दिन बृहस्पतिवार को इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के ज्ञान खंड 1 में जूते की दुकान में आग लग गई। आज दुकान के ऊपर बने दो फ्लैटों तक पहुंच गई। अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
वही, राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र, क्रॉसिंग रिपब्लिक, शास्त्री नगर, लोनी चोपड़ा मंदिर के पास समेत कई स्थानों पर आग लगी। सभी जगह अग्निशमन कर्मियों ने पहुंचकर आग पर बुझाई। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियां
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 9:00 बजे फायर स्टेशन वैशाली पर सूचना मिली कि इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के ज्ञान खंड एक स्थित बिल्डिंग में आग लग गई है। सूचना पर वह पांच गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे।
राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग बुझते हुए फायर कर्मी। फोटो जागरण
आग दो मंजिला बिल्डिंग में जूते के शोरूम में लगी हुई थी। ऊपर फ्लैट में लोग फंसे हुए थे। अग्निशमन कर्मियों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। आग बुझाने का काम शुरू किया। आग से जूते का शोरूम पूरी तरह से चल गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।
Sahibabad Fire: जूते की दुकान में लगी भीषण आग, फ्लैट में फंसे लोगों का किया रेस्क्यू, VIDEO#sahibabadfire#sahibabadnews#ghaziababadnews pic.twitter.com/KEtjlmJhhj
— मोनू कुमार (@monu_kumar22) November 1, 2024
जिले में 60 जगह आग लगने की मिली सूचना
- वैशाली फायर स्टेशन : 21
- कोतवाली : 17
- मोदीनगर: 01
- लोनी :07
- साहिबाबाद :17
प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट बताकर ठगी
गुजरात के धोलेरा सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर विजयनगर गाजियाबाद के दो लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया। एक पीड़ित से 59 लाख रुपये की ठग लिए गये।। शिकायत करने के बाद पुलिस ने एक सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोप है कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के अधिकारियों ने निवेश के नाम पर लोगों से पैसे लिए थे।
शिकायतकर्ता भाऊराव देवरस कॉलोनी के ज्ञानेश राजा ने इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 2022 में एक परिचित के माध्यम से उन्हें धोलेरा सिटी के बारे में जानकारी मिली थी। वहां नेक्सा एवरग्रीन कंपनी द्वारा 1800 बीघा जमीन खरीदने और उस पर प्रोजेक्ट को शुरू करने की बात कही गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।