Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट बताकर हड़पे 59 लाख, रिटायर्ड सूबेदार मेजर समेत दो के खिलाफ केस दर्ज

    Updated: Thu, 31 Oct 2024 11:05 AM (IST)

    गुजरात के धोलेरा सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर विजयनगर गाजियाबाद के दो लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी हुई है। एक पीड़ित से 59 लाख रुपये की ठगी की गई है। शिकायत पर पुलिस ने एक सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के अधिकारियों ने निवेश के नाम पर लोगों से पैसे लिए थे।

    Hero Image
    Ghaziabad News: मुनाफे का लालच देकर विजयनगर के दो लोगों से धोखाधड़ी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Ghaziabad Fraud News: गुजरात में धोलेरा सिटी को प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट बताकर निवेश के बदले मुनाफे का लालच देकर विजयनगर के दो लोगों से धोखाधड़ी की गई है। इनमें से एक से 59 लाख रुपये से धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में शिकायत पर एक सेवानिवृत सूबेदार मेजर समेत दो लोगों के खिलाफ विजयनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता भाऊराव देवरस कालोनी के ज्ञानेश राजा ने बताया कि 2022 में एक परिचित के माध्यम से उन्हें धोलेरा सिटी के बारे में जानकारी हुई है। वहां नेक्सा एवरग्रीन कंपनी द्वारा 1800 बीघा जमीन खरीदने और उस पर प्रोजेक्ट को शुरू करने की बात कही गई।

    कुछ माह बाद कपंनी का ऐप बंद 

    इस दौरान कंपनी की तरफ से होटल मे कार्यक्रम कराए गए और निवेश के बाद कमाई का झांसा दिया गया। उनको विश्वास में लेकर 59.43 लाख रुपये का निवेश कराया गया। इसके कुछ माह बाद कपंनी का एप बंद कर दिया गया। फोन करने पर कंपनी के अधिकारी जवाब भी नहीं देते हैं।

    फाइल फोटो

    निवेश के बहाने 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी 

    आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा उनके रुपये हड़प लिए गए हैं। प्रताप विहार के सकल देव सिंह ने भी धोलेरा सिटी में निवेश के बहाने 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के एमडी राजस्थान के के सीकर में रहने वाले रणवीर विजारणिया।

    पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू

    रणवीर के सहयोगी सुभाष विजारणिया, वीरबल तेतरवाल के अलावा युगल किशोर, विनोद कुमार, सुधीश, उपेंद्र, रुधाराम, संजय पिलानी, शर्मिला, अंजू, सुमन मील, मदनलाल, अमित कुमार और चंद्रपाल सैनी , अमरचंद्र, नियाज मोहम्मद, शीतल सैनी, नेमीचंद सहित अन्य पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

    पुलिस ने जिला जज की अदालत में हुए विवाद पर किया केस दर्ज

    वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद जिला जज की अदालत में हुए विवाद को लेकर पुलिस ने जहां वकील नाहर सिंह और उनके बेटे सहित करीब 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं वकीलों पर लाठीचार्ज किए जाने और अर्मादित और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किए जाने को लेकर अधिवक्ता हड़ताल पर गए। उन्होंने लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों और जिला जज के तबादले की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: 'पुलिस को महीना बांध रखा है, डर वाली बात कतई नहीं, बढ़िया सेटिंग है'; गाजियाबाद में धड़ल्ले से चल रहा खेल

    comedy show banner
    comedy show banner