Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Fire: गाजियाबाद में फार्म हाउस और पार्किंग में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 01:38 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित माउंट ग्रीन फार्म हाउस में भीषण आग लग गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां पहुंची हैं। अभी ...और पढ़ें

    Hero Image
    गाजियाबाद में एक फार्म हाउस में भीषण आग लगी। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद में राजनगर एक्सटेंशन स्थित माउंट ग्रीन फार्म हाउस में आग लग गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को रवाना किया गया है।

    फार्म हाउस में आग किस वजह से लगी है, अभी इसका पता नहीं चल सका है। जांच के बाद ही आग लगने का कारण सामने आ सकेगा। 

    सीएफओ राहुल पाल के मुताबिक, आग फार्म हाउस के ऑफिस में लगी थी। अब आग बुझा दी गई है। मौके पर तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग में दो वाहन भी चपेट में आए हैं।

    साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन गार्डन में पार्किंग में खड़े ट्रकों में भी आग लग गई। वहीं, आग की सूचना पर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

    उधर, गुरुग्राम में अशोक विहार स्थित एक इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम के बेसमेंट में भी आग लग गई है। बताया गया कि बेसमेंट में बैटरी रखी थी। बैटरी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में लाखों लोगों की जिंदगी दांव पर, 87 सोसायटियों में नहीं आग बुझाने के इंतजाम; फायर विभाग ने जताई हैरानी

    आग लगने की सूचना पर भीम नगर दमकल केंद्र से दो गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची हैं।

    यह भी पढ़ें- Punjab Fire News: गुरदासपुर में कोल्ड ड्रिंक के गोदाम में लगी भीषण आग, पटाखों की तरह फटी बोतलें; लाखों का नुकसान

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें