Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: मायके में आई महिला से जीजा ने की गंदी हरकत, शोर मचाने पर जागे घरवाले; फिर...

    गाजियाबाद के डासना में एक जीजा की शर्मनाक करतूत सामने आई है। उसने रात में जब सभी घरवाले सो गए तो मायके में आई महिला का मुंह दबाकर उसके साथ गंदी हरकतें करने लगा। वहीं जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसे पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता के शोर मचाने पर जब घरवाले जाग गए तो आरोपित मौके से फरार हो गया।

    By Ayush GangwarEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 07 Sep 2023 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    Ghaziabad News: मायके में आई महिला से जीजा ने की गंदी हरकत, शोर मचाने पर जागे घरवाले; फिर...

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद के डासना में मायके में आई महिला से जीजा ने अश्लील हरकत कर दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़ित के शोर मचाने पर स्वजन जागे, लेकिन इससे पहले ही आरोपित फरार हो गया। पांच सितंबर को रात की घटना में थाना वेव सिटी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में पहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह पांच सितंबर को डासना स्थित मायके आई थी। यहां पर जीजा पहले से मौजूद था। खाने के बाद रात को सो गई। तभी जीजा उसके पास आया और अश्लील हरकत करने लगा।

    पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपित मुंह दबाकर उन्हें पीटने लगा। इसी दौरान उससे दुष्कर्म का प्रयास करने लगा तो पीड़िता ने शोर मचाया। उनकी आवाज सुन अन्य लोग भी जाग गए और दौड़कर आए।

    इससे पहले ही आरोपित हत्या की धमकी देकर भाग गया। एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि आरोपित को तलाश कर रहे हैं। उसे गिरफ्तार कर बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

    गाजियाबाद के दंपती ने किराए पर लिया फ्लैट, युवतियों को ब्लैकमेल कर बनाया देह व्यापार का अड्डा; ऐसे हुआ राजफाश

    गंदा पानी फेंकने के विरोध पर मारा चाकू

    गंदा पानी सड़क पर फेंकने के विरोध पर ढाबा संचालक सगे भाइयों ने मारपीट कर पीड़ित को चाकू मार दिया। गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि घायल दानिश की हालत खतरे से बाहर है। बुधवार सुबह वह रास्ते से गुजर रहे थे।

    ढाबे के कर्मचारी ने सफाई के बाद गंदा पानी सड़क पर फेंका था, जिससे दानिश के कपड़े गंदे हो गए। दानिश ने देख कर पानी फेंकने को कहा तो ढाबा के मालिक जाहिद व अनस बाहर आए। आरोप है कि दोनों ने दानिश से मारपीट की और उसे चाकू मार दिया। एक हाथ में चाकू लगने से खून बहने लगा, जिसके बाद आरोपित फरार हो गए।