छी! गाजियाबाद के होटल में थूक लगाकर बना रहा था रोटी, वीडियो में सामने आई युवक की गंदी करतूत
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र में कृष्णानगर के निकट नाज होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया है। आरोपित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने होटल मालिक समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है। वायरल वीडियो में आरोपित होटल के बाहर तंदूर पर रोटी बना रहा है। बार-बार रोटी पर थूक रहा है ।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र में कृष्णानगर के निकट नाज होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया है। आरोपित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने होटल मालिक समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है। वायरल वीडियो में आरोपित होटल के बाहर तंदूर पर रोटी बना रहा है। बार-बार रोटी पर थूक रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर लोग नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गाजियाबाद में थूक लगाकर रोटियां सेंक रहा युवक
मोदीनगर क्षेत्र में कृष्णानगर के निकट नाज होटल का मामला pic.twitter.com/nQLfkm6Lhm
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) December 12, 2024
एनसीआर से पहले भी आया था ऐसा मामला
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, इसी साल कई ऐसे मामले में सामने आ चुके हैं। सितंबर महीने में ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बा स्थित एक होटल से भी ऐसा ही मामला सामने आया था।
रोटी पर थूक लगाकर तंदूर में सेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरोपित रोटी पर थूक लगाता देखा गया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें-
VIDEO: खाने में क्यों मिलाती थी पेशाब? नौकरानी ने पूछताछ में कबूला जुर्म, बताई घिनौनी करतूत की वजह
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप
उधर, एक अन्य घटना में मुरादनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने अपने पूर्व पति पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने आरोप लगाया। पीड़िता ने पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। नगर की एक कॉलोनी में 30 वर्षीय महिला अपने परिवार के साथ रहती हैं।
महिला का अपने पति से अलगाव हो चुका है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने सोशल मीडिया से उनके फोटो लेकर साफ्टवेयर के माध्यम से अश्लील वीडियो बना लिया। कुछ दिन पहले आरोपित ने महिला को उक्त वीडियो भेजा।
आरोपित महिला को उक्त वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। विरोध करने पर आरोपित महिला के साथ गाली-गलौज भी कर रहा है। वीडियो के बारे में पता चलने पर पीड़िता व उनके परिवार को मानसिक संताप का सामना करना पड़ रहा है। महिला ने आरोपित के खिलाफ शिकायत करके कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।