गाजियाबाद में मारपीट के दौरान बदमाश की मौत, लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मी निलंबित
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में विशाल नामक एक व्यक्ति मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। विशाल को पहले जिला बदर किया गया था लेकिन वह वापस अपने घर आ गया था। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज और बीट प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। बुधवार को लोनी बार्डर थानाक्षेत्र के बेहटा हाजीपुर निवासी विशाल मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। विशाल को छह माह के लिए जिला बदर किया गया था।
जिला बदर होने के बावजूद विशाल अपने घर पर आया इसलिए चौकी इंचार्ज और बीट प्रभारी को डीसीपी ग्रामीण ने लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है।
बता दें कि जिला बदर आरोपी की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंबेडकर कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय विशाल पर बलवा, हत्या के प्रयास और मारपीट समेत छह मामले दर्ज हैं।
उसे 28 अगस्त को लोनी बॉर्डर थाने से जिला बदर किया गया था। परिजनों ने बेहटा गांव निवासी जीत, अमन, कालू, तुषार, भीम, साहिल व अन्य के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पांच महीने से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है।
पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।