Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Student Suicide: गाजियाबाद में LLB का छात्र बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूदा, मौत

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 10:34 PM (IST)

    Ghaziabad Student Suicide गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी में बीए एल ...और पढ़ें

    Hero Image
    छात्र ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है और स्वजनों ने भी पुलिस कार्रवाई नहीं कराई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र में राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी में बीए एलएलबी के छात्र ने बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। बताया गया कि पिता के डांट लगाने पर छात्र ने यह कदम उठाया। हालांकि इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है। छात्र ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। स्वजन ने पुलिस कार्रवाई नहीं कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 वर्षीय आदित्य वर्मा चार्म्स कैसल सोसायटी के ए-टावर फ्लैट संख्या 205 में परिवार के साथ रहते थे। वह नोएडा के निजी कालेज में बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र थे। उनके पिता अनिल वर्मा की ज्वेलर की दुकान हैं। वह अनिल वर्मा के इकलौते बेटे थे।

    आठवीं मंजिल से सीढ़ी के पास बनी विंडो से लगाई छलांग

    दोपहर लगभग दो बजे आदित्य वर्मा बी-टावर पर चढ़ गए। लोगों ने उन्हें अकेले ही टावर पर जाते देखा था। उन्होंने आठवीं मंजिल से सीढ़ी के पास बनी विंडो से छलांग लगा दी। इसके बाद लोग मौके पर जमा हो गए। उनके गिरने की आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड भी मौके पर पहुंच गए।

    राजनगर स्थित चार्म्स कैसल सोसायटी में घटना स्थल की फोटो। जागरण

    फर्श खून में सन गया। इसकी सूचना तुरंत उनके स्वजन को दी गई। छात्र को अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। छात्र की जेब और कमरे की छानबीन की गई। पुलिस को छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

    पुलिस ने नहीं की कोई कानूनी कार्रवाई 

    मौके पर पहुंची पुलिस (Ghaziabad Police) ने लिखित में शिकायत देने के लिए कहा लेकिन स्वजन ने कोई भी कार्रवाई कराने से मना कर दिया। जिस वजह से पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। इस संबंध में स्वजन ने कुछ बोलने से मना कर दिया।

    सहायक पुलिस आयुक्त पूनम मिश्रा ने बताया कि छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पिता की डांट नाराज होकर छात्र ने आत्महत्या की है। मामले में जांच की जा रही है।

    वॉट्सएप ग्रुप पर चलती रही चर्चा

    छात्र की आत्महत्या के बाद सोसायटी के लोग एक दूसरे से आत्महत्या के बारे में चर्चा करते रहे। कुछ लोगों ने स्वजन के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं कुछ लोग आत्महत्या के पीछे कई अन्य कारणों की चर्चा करते रहे। सोसायटी के लोगों ने बताया कि छात्र का व्यवहार मिलनसार था। वह सोसायटी में सभी का सम्मान करता था। वह पढ़ने में अच्छा था।

    यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में आठवीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस ने बताई वजह