Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: अश्लील इशारे, छेड़खानी...रुपये न मिलने पर मनचले ने अब महिला को भेजा खून से सना लेटर; आरोपी गिरफ्तार

    By Ashutosh GuptaEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 05:29 PM (IST)

    गाजियाबाद में एक मनचले ने पैसे और नए मोबाइल न मिलने पर एक महिला को खून से सनी चिट्ठी भेजी है। महिला ने दहशत में आने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    Ghaziabad: अश्लील इशारे, छेड़खानी...रुपये न मिलने पर मनचले ने अब महिला को भेजा खून से सना लेटर; आरोपी गिरफ्तार

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। सिहानी गेट थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली एक महिला को मनचला काफी दिन से छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा है। वह भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की बात कहता है तो कभी नया मोबाइल फोन मांगता है। उसकी मांग पूरी नहीं होने पर उसने खून से सनी एक चिट्ठी व ब्लेड महिला को भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित गिरफ्तार

    इससे महिला दहशत में है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पूर्व में दूसरी महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में भी जेल जा चुका है। सिहानी गेट थाना क्षेत्र की एक कालोनी की रहने वाली पीड़िता का कहना है कि विश्वकर्मा कालोनी का हैदर अली खान पिछले कई दिन से उन्हें परेशान कर रहा है।

    आते-जाते करता है पीछा

    आरोपित आते-जाते उनका पीछा करता है और अश्लील इशारे करते हुए अभद्र टिप्पणी भी करता है। उनके घर के बाहर खड़े होकर उन्हें देर-देर तक घूरता है। पीड़िता का कहना है कि वह आरोपित की हरकतों को नजर अंदाज करती रहीं लेकिन अब उसकी हिम्मत बढ़ गई है।

    दरवाजे के हैंडिल में फंसाई चिट्ठी

    आरोपित चिट्ठी लिखकर वह उनकी कार के दरवाजे के हैंडिल में फंसाकर चला गया। चिट्ठी में उसने अपना मोबाइल नंबर और खाता नंबर लिखा था। एक-एक कर वह चार चिट्ठी लिख चुका है। वह पैसे ट्रांसफर करने व मोबाइल दिलाने की मांग करता है। आरोपित ने उन्हें डराने के लिए अंतिम चिट्ठी लिखी।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में मौलाना ने मदरसे के अंदर बच्चे से किया कुकर्म, जान से मारने की दी धमकी

    इसके अंदर खून और ब्लेड रखा मिला। परेशान होकर उन्होंने स्वजन से शिकायत की और थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई। एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। वह पहले भी छेड़छाड़ के एक मामले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में फाइव स्टार होटल के शेफ को लूटा, बदमाशों ने ड्राइवर और यात्री बन दिया वारदात को अंजाम