Good News: दीपावली से पहले गाजियाबाद की सड़कें रौनक, नगर निगम लगाएगा 5 हजार नई स्ट्रीट लाइटें
गाजियाबाद नगर निगम दीपावली से पहले 5000 एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने की तैयारी में है। शहर में पहले से लगी 40000 लाइटें खराब हैं जिससे अंधेरा रहता है। 2017 में लगी ये लाइटें अब अपनी आयु पूरी कर चुकी हैं और इनके मरम्मत के लिए बजट की आवश्यकता है। निगम जल्द ही सर्वे कराएगा और मरम्मत का कार्य करेगा।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नगर निगम ने दीपावली से पहले शहर में पांच हजार एलइडी स्ट्रीट लाइटें लगाने की तैयारी की है, लेकिन शहर में पहले से लगी कई स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। लगभग 40 हजार स्ट्रीट लाइटें अपनी आयु पूरी कर चुकी हैं। इस वजह से वह अक्सर खराब हो जाती हैं। इससे शाम को सड़कों पर अंधेरा हो जाता है, लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
रिहायशी क्षेत्र में लगीं स्ट्रीट लाइट भी खराब
नगर निगम ने शहर में 68 हजार स्ट्रीट लाइटें पहले से लगाई हुई हैं। इनमें से 40 हजार स्ट्रीट लाइटें व्हाइट प्ले कार्ड कंपनी की ओर से वर्ष 2017 में लगाई गई थीं। इन स्ट्रीट लाइटों के जलने का समय लगभग पूरा हो चुका है, ऐसे में स्ट्रीट लाइटें खराब होने लगी हैं। बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में खंभों पर स्ट्रीट लाइटें तो लगी हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातार स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। यही स्थिति रिहायशी क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइटों की भी है।
अधिक बजट की आवश्यकता होगी
नगर निगम की ओर से लाइटों की मरम्मत का कार्य कराकर उनको ठीक कराया जाता है लेकिन वर्तमान में भी बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। किसी एक जोन में नही बल्कि पांचों जोन में यही स्थिति है। इस वजह से नगर निगम के पास स्ट्रीट लाइटें खराब होने की शिकायत आती रहती है। प्रकाश विभाग के सहायक अभियंता आस कुमार का कहना है कि 40 हजार स्ट्रीट लाइटों को एक साथ बदलने का कार्य नहीं किया जा सकता है, इसके लिए अधिक बजट की आवश्यकता होगी।
जल्द ही सर्वे भी कराया जाएगा
ऐसी स्थिति में महापौर और नगर आयुक्त के निर्देश पर दीपावली से पहले अभियान चलाकर स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कर उनको ठीक कराने का कार्य किया जाएगा, जिससे कि सड़कों पर अंधेरा न हो। जो स्ट्रीट लाइटें मरम्मत होने के योग्य नहीं है, पहले उनको बदलने का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही सर्वे भी कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।