मेरठ और DME पर 17 जुलाई से ट्रैफिक होगा बंद, वाहन चालक इन रास्तों का करें इस्तेमाल
गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के चलते 17 जुलाई से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और मेरठ रोड पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा केवल कांवड़िए ही जा सकेंगे। मेरठ रोड को सोमवार दोपहर से वनवे किया जाएगा। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दुहाई से वाहनों का प्रवेश और निकास भी प्रतिबंधित होगा डासना इंटरचेंज का प्रयोग करें। दूधेश्वरनाथ मंदिर के कारण जीटी रोड पर भी यातायात प्रभावित रहेगा।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा के कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और मेरठ रोड पर 17 जुलाई की रात 10 बजे से ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। सिर्फ कांवड़िए ही इन मार्गों का प्रयोग कर सकते हैँ। मेरठ रोड को सोमवार दोपहर 12 बजे से वनवे कर दिया जाएगा।
दोनों तरफ का यातायात दिल्ली से मेरठ से जाने वाली लेन से निकाला जाएगा। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दुहाई से वाहनों का प्रवेश और निकास भी प्रतिबंधित हो जाएगा। वाहन चालकों को दुहाई की जगह डासना इंटरचेंज का प्रयोग करना होगा।
दूधेश्वरनाथ मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ आने के कारण जीटी रोड पर चौधरी मोड़ से घंटाघर की तरफ और ठाकुरद्वारा तिराहा से घंटाघर की तरफ वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को हल्के वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान जारी कर दिया। भारी वाहनों के लिए 11 जुलाई से शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 14 जुलाई को सावन के पहले सोमवार को दूधेश्वरनाथ मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ रहेगी इसलिए गोशाला रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
17 जुलाई की रात 10 बजे से यह रहेगा डायवर्जन
- गंगनहर पटरी मार्ग और पाइपलाइन मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो जाएगी
- मेरठ रोड पर 14 जुलाई की दोपहर 12 बजे से केवल मेरठ जाने वाली लेन पर दोनों तरफ का यातायात निकाला जाएगा। 17 जुलाई की रात 10 बजे से मेरठ रोड पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी
- पलवल-कुंडली से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन दुहाई इंटरचेंज से नहीं उतर पाएंगे। ऐसे सभी वाहनोंं को गाजियाबाद आने के लिए डासना इंटरचेंज का प्रयोग करना होगा।
- जीटी रोड को मेरठ तिराहे से मोहननगर-सीमापुरी बार्डर के बीच 14 जुलाई की दोपहर 12 बजे से वनवे कर दिया जाएगा। गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन पर दोनों तरफ का यातायात निकलेगा। 17 जुलाई की रात 10 बजे से जीटी रोड मेरठ तिराहे से सीमापुरी बार्डर के बीच वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
- चौधरी मोड/नया बस अड्डा/गऊशाला फाटक/हापुड तिराहा/कैला भट्टा की ओर से दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- संजय गीता चौक/घूकना मोड़/डीपीएस कट/सिहानी चुंगी/संजयनगर फ्लाईओवर से मेरठ रोड की ओर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
- मेरठ तिराहा से संतोष मेडीकल जल निगम टी-प्वाइंट के बीच वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर दिल्ली/मेरठ की ओर जाने वाले वाहन एनएच-नौ का प्रयोग कर हापुड़ होते हुए आवाजाही करेंगे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों का प्रवेश 17 जुलाई की रात 10 बजे से बंद कर दिया जाएगा।
- रेलवे स्टेशन रोड, किराना मंडी, रमतेराम रोड, घंटाघर, बजरिया, दिल्ली गेट की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों का आवागमन दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर प्रतिबंधित रहेगा।
- मेरठ तिराहा से हिंडन नदी, कनावनी एवं इंदिरापुरम की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ होते हुये डायवर्ट कर चौधरी मोड़ के पास धोबीघाट आओबी से विजयनगर एवं एनएच-नौ होते हुये अपने गंतव्य को भेजा जायेगा। सभी प्रकार के आटो का संचालन सीमापुरी बार्डर से लालकुआं के बीच पूरी तरह से बंद रहेगा।
- मोहननगर से वसुंधरा फ्लाईओवर के बीच सभी प्रकार के आटो का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
इन हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
- सिटी कंट्रोल रूम-9643208942
- ट्रैफिक कंट्रोल रूम-9643208942
- ट्रैफिक निरीक्षक प्रथम-7398000808 डीमएई, शहरी क्षेत्र
- ट्रैफिक निरीक्षक द्वितीय-8707676770 मेरठ रोड, शहरी क्षेत्र
- ट्रैफिक निरीक्षक तृतीय-9058505770 मुरादनगर, मोदीनगर
- ट्रैफिक निरीक्षक चतुर्थ-8130674912 यूपी गेट, इंदिरापुरम
- ट्रैफिक निरीक्षक पंचम-8787066787 मोहनगर, तुलसी निकेतन, सीमापुरी
- ट्रैफिक निरीक्षक षष्टम-9219005151 लोनी, ट्रोनिका सिटी, अंकुर विहार
डायवर्जन प्लान 11 जुलाई से भारी वाहनों के लिए और हल्के वाहनों के लिए 17 जुलाई से लागू कर दिया जाएगा। असुविधा होने पर वाहन चालक हेल्पलाइन नंबरों पर बात कर जानकारी ले सकते हैं।
- सच्चिदानंद, एडीसीपी ट्रैफिक
यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra के लिए गाजियाबाद में ऐसा पहली बार... हर 800 मीटर पर तैनात रहेंगे 3 पुलिसकर्मी; 123 बीट में बंटा जनपद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।