Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra के लिए गाजियाबाद में ऐसा पहली बार... हर 800 मीटर पर तैनात रहेंगे 3 पुलिसकर्मी; 123 बीट में बंटा जनपद

    By vinit Edited By: Kapil Kumar
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 09:47 AM (IST)

    गाजियाबाद पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 123 बीट निर्धारित की हैं। प्रत्येक बीट में दारोगा और सिपाहियों की तैनाती होगी जो 800 मीटर के दायरे की निगरानी करेंगे। 11 जुलाई से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी शुरू हो जाएगी। पुलिस आयुक्त के अनुसार मेरठ तिराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। भारी वाहनों के लिए 11 जुलाई से डायवर्जन लागू होगा।

    Hero Image
    कांवड़ रूट पर हर 800 मीटर पर तीन पुलिसकर्मियों की रहेगी ड्यूटी।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में कांवड़ रूट पर पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 123 बीटों का निर्धारण किया है। प्रत्येक बीट में एक दारोगा और दो सिपाहियों की तैनाती रहेगी। प्रत्येक बीट के जिम्मे करीब 800 मीटर का दायरा होगा। 11 जुलाई से पुलिसकर्मियों की कांवड़ ड्यूटी शुरू हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड के मुताबिक, कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए लगातार तैयारी की जा रही है। मेरठ तिराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम काम करेगा। पीआरवी भी रूट पर कई जगह तैनात रहेंगी।

    इसके अलावा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जनपद में करीब 80 किमी का कांवड़ रूट है। इसकी निगरानी के लिए इस बार बीट व्यवस्था भी लागू की गई है। बीट व्यवस्था में पुलिसकर्मियों की तैनाती 24 घंटे रहेगी।

    बताया गया कि बीट पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपने क्षेत्र में सिर्फ 800 मीटर दायरे की ही निगरानी करनी है। इससे पुलिस कम समय में किसी भी सूचना पर रेस्पांस करेगी। 11 जुलाई से भारी वाहनों के लिए डायवर्जन भी लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद 17 जुलाई से हल्के वाहनों का डायवर्जन लागू होगा।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में मोहर्रम पर निकलेंगे 10 जुलूस, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन रूट प्लान; पढ़ें एडवाइजरी

    comedy show banner
    comedy show banner